17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, गयी जान

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के परमहंस बाबा कुटिया मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह हुई घटना

आरा.

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के परमहंस बाबा कुटिया मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पैगा गांव वार्ड नंबर 13 निवासी स्व.खखनु पासवान के 70 वर्षीय पुत्र लाल बहादुर पासवान हैं एवं वह पेशे से मजदूर थे. इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी साइकिल पर सवार होकर दूध लेने के लिए सरैंया बाजार जा रहे थे. उसी दौरान परमहंस बाबा कुटिया मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी सीता देवी एवं उनके पुत्र राजेश पासवान है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें