मकान निर्माण में काम के दौरान करेंट लगने से मजदूर की मौत

सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप में मकान निर्माण में काम के दौरान हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:58 PM

सहार.

स्थानीय थाना क्षेत्र के पेरहाप में मकान निर्माण में काम के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों के द्वारा आरा-अरवल मुख्य मार्ग को पेरहाप में जाम कर विरोध जताया गया. हालांकि प्रशासन की पहल के बाद जाम समाप्त किया गया. जानकारी के अनुसार पेरहाप निवासी अवधेश चंद्रवंशी के 35 वर्षीय पुत्र संतोष चंद्रवंशी पेरहाप नहर पर नेहाल अंसारी के मकान में काम कर रहा था. उसी दौरान करेंट की चपेट में आने के कारण जख्मी हो गया, जहां ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सहार ले जाने के दौरान मौत हो गयी. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग पेरहाप में सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इस घटना की सूचना पाकर जिला परिषद मीना कुमारी, भाजपा नेता घनश्याम राय, भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती, पूर्व प्रमुख मदन सिंह, रामदत्त राम, सुभाष राम, विकास पासवान, दाऊद हुसैन सहित अन्य लोग पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिये तथा प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की. सड़क जाम की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी एवं पुलिस प्रशासन जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता करने की कोशिश किये, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. जहां मजदूरी का कार्य करानेवाले नेहाल अंसारी से बतौर 80 हजार रुपये स्वेच्छा से सहयोग राशि के रूप में देने तथा कागजी कार्रवाई पुरी होने पर सरकारी अनुदान देने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version