छठ पूजा के लिए गेहूं धोने सोन नदी में गयी युवती की डूबने से मौत, सड़क जाम

प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:25 PM

सहार.

स्थानीय थाना क्षेत्र के ननउर सोन नदी में डूबने से एक युवती की मौत होने पर ग्रामीणों ने बालू के अवैध खनन एवं पीड़ित परिवार के मुआवजे को लेकर नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे को ननउर के समीप शव के साथ सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद सहार थाना के दारोगा सत्यनारायण राम, शरद कुमार, विजेंद्र सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार रविवार को छठ पर्व को लेकर सोने में गेहूं धोने के लिए सोनू चौधरी की पुत्री संगीता कुमारी और गुड़िया कुमारी, अक्ष्यवर देवराज चौधरी की पुत्री मांती कुमारी, मुन्ना देवराज चौधरी की 14 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी गयी थी. जहां गेहूं धोने के दौरान गहरे पानी में जाने पर चारों लड़कियां डूबने लगीं. वहां शोरगुल होने के बाद उसी गांव के अमन कुमार नामक युवक के द्वारा तीन लड़कियों को बचाया गया. जबकि संध्या कुमारी की डूबने के कारण मौत हो गयी, जिसके बाद गुस्साये ग्रामीण एवं परिजनों ने अवैध खनन को रोकने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा मुहैया कराने को लेकर भाकपा माले सचिव दसई राम के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया गया. सड़क जाम के दौरान नागेंद्र राम, प्रमानंद सिंह यादव, अजय मेहता, जगदेव राम, बेनी शंकर सिंह, विक्की सिंह, कृष्णा सिंह, अक्षयवर चौधरी सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे. प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version