अचानक तबीयत बिगड़ने से गर्भवती महिला की गयी जान
नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ला गली नंबर दो में बुधवार की सुबह हुई घटना
आरा.
नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ला गली नंबर दो में बुधवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया. वहीं, मृतका के परिजन द्वारा ससुरालवालों पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतका शाहपुर थाना क्षेत्र के ओझा के सेमरिया गांव निवासी विकाश ओझा की 27 वर्षीया पत्नी कंचन कुमारी है. वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ला गली नंबर दो में करीब सात वर्षों से किराये के मकान में रहती थी. इधर बक्सर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव निवासी व मृतका का बड़ा भाई दुर्गेश पाठक ने बताया कि उनकी बहन गर्भवती थी. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे जब उन्होंने उसे फोन किया, तो फोन पर बातचीत के दौरान उसने कहा कि मुझे उठने-बैठने में बहुत दिक्कत हो रही है और अब हम नहीं जी पायेंगे. उसने बताया कि तबीयत खराब के दौरान उसके ससुरालवालों द्वारा कहीं ले जाकर उसे सुई दिलवाया गया था. इसके बाद उन्होंने कहा कि ठीक है मैं थोड़ी देर में फोन करती हूं और उन्होंने फोन काट दिया. इसके बाद उसके ससुरालवालों द्वारा कुछ ही देर बाद फोन कर उन्हें सूचना दी गयी की उसकी मौत हो गयी है. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची. इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, दूसरी तरफ मृतका के भाई दुर्गेश पाठक ने उसके ससुरालवालों पर किसी भी चीज की मांग करने व उसे किसी भी प्रकार की प्रताड़ित करने का कोई आशंका या आरोप नहीं लगाया है. हालांकि उसने उसके ससुरालवालों पर उसे इलाज के लिए देर से ले जाने और इलाज में लापरवाही बरतने के कारण अपनी बहन की मौत होने का आरोप लगाया है. जबकि मृतका के ससुर बागेश्वर ओझा ने बताया कि वह जमादार हैं और नालंदा जिला के अस्थमा थाना में कार्यरत हैं. उनकी बहू पांच माह की गर्भवती थी. इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ गयी और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है