बालू लदे हाइवा के धक्के से बाइक सवार प्रोपर्टी डीलर की गयी जान

आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव स्थित पुल के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:01 PM

आरा.

आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव स्थित पुल के समीप सोमवार की दोपहर बालू लदे हाइवा ने बाइक सवार प्रोपर्टी डीलर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अरुण कुमार तिवारी के 40 वर्षीय पुत्र अभिषेक तिवारी हैं एवं वह पेशे से प्रोपर्टी डीलर थे. इधर मृतक के चचेरे भाई सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह आरा से बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान खरौनी गांव स्थित पुल के समीप बालू लदे हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने फोन कर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन फौरन वहां पहुंचे, जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदार अस्पताल भेज दिया. उधर घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता राकेश ओझा आरा सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली एवं उन्हें ढांढस बंधवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां जानकी देवी, पत्नी पिंकी देवी व एक पुत्री विशाखा तिवारी एवं दो पुत्र अनुराग तिवारी हैं. घटना के बाद में तक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक मां जानकी देवी, पत्नी पिंकी कुमारी में परिवार में सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version