कोईलवर. चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा स्थित सोन नदी के बालू घाट संख्या 6बी पर ट्रक के नीचे लगा लकड़ी का गुल्ला छिटकने से एक खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में खलासी की मौत हो गयी. लकड़ी का गुल्ला छिटक कर खलासी के सीने में जा लगा था. मृतक की पहचान वैशाली जिले के कटहरा ओपी के दुल्हपुर निवासी बिंदेश्वर राय का 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. मृतक ट्रक पर खलासी का काम करता था. खलासी के साथ रहे ट्रक चालक ने बताया कि दो दिनों तक चुनाव के क्रम में घाट बंद था. घाट खुलने की सूचना के बाद दोनों ट्रक लेकर अपने गांव से बहियारा के 6बी घाट पर बालू लादने आये थे. घाट पर जहां वह बालू लाद रहा था उसके ठीक पीछे एक ट्रक खड़ा था. उसी ट्रक के पिछले टायर के नीचे लकड़ी का गुल्ला लगा हुआ था. जैसे ही वह ट्रक आगे बढ़ा ट्रक के पहिये के नीचे लगा गुल्ला छिटक कर सीधे प्रिंस के सीने पर आ लगा. चोट इतनी जोरदार थी कि प्रिंस बुरी तरह जख्मी होकर वहीं पर गिरकर छटपटाने लगा. आनन-फानन में उसे वहां मौजूद लोग सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है