Loading election data...

ऑटो की टक्कर से मामा की मौत, भांजा हुआ घायल

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सियाडीह गांव के समीप सोमवार की देर रात हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:31 PM

चरपोखरी

. थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सियाडीह गांव के समीप सोमवार की देर रात अनियंत्रित ऑटो के धक्के से बाइक चला रहे मामा की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार भगिना जख्मी हो गया. मृतक थाना क्षेत्र बराढ़ गांव निवासी सुशील केसरी का 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार केसरी उर्फ मन्नू कुमार है. वहीं, जख्मी भगिना अगिआंव थाना क्षेत्र के अगिआंव निवासी रामेश्वर प्रसाद केसरी के पुत्र पंकज कुमार (14) है. मृतक चरपोखरी बाजार पर किराना दुकान चलाता था. सड़क दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात करीब 01 बजे सूरज कुमार उर्फ मन्नू कुमार अपने भगिना पंकज कुमार के साथ अपने मित्र के बहन के बारात आरा स्थित मीरगंज से शामिल होने के बाद गांव लौट रहा था कि अचानक सियाडीह गांव के समीप तेज रफ़्तार में आ रहे ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक मामा और भगिना बुरी तरह जख्मी हो सड़क किनारे पड़े हुए थे, जिसके बाद खेतों में जा रहे किसानों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. चरपोखरी पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चरपोखरी में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी सूरज केसरी को चिंताजनक स्थिति में आरा रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को एक घायल की मौत हो गयी. जबकि दूसरा जख्मी पंकज का इलाजरत है. इधर युवक की अचानक मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मृतक अपने चार भाई और चार बहनों में सबसे छोटा भाई था. बड़ा भाई प्रेम केसरी, चंदन केसरी, रंजन कुमार केसरी है. जबकि बहन अंजू देवी, संगीता देवी, प्रिया देवी, मीरा देवी है. मृतक के मां की बहुत पहले ही मौत हो गयी है.

शादी का तय हुआ था रिश्ता : बताया जा रहा है कि सूरज की शादी के लिए रिश्ता तय हो चुका था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.और शहनाई बजने से पहले उसकी अर्थी उठ गई,वही बताया जा रहा है कि मृतक के चचेरे भाई स्व हरेंद्र केसरी के पुत्र अजित कुमार का इसी दिन यानी मंगलवार को बारात सजनेवाली थी,लेकिन उस खुशी के माहौल में भी मातम पसर गया.

Next Article

Exit mobile version