बालबांध सूर्यमंदिर तालाब में नहाने गया बच्चा डूबा
चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध सूर्यमंदिर स्थित तालाब में हुई घटना
गड़हनी.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध सूर्यमंदिर स्थित तालाब में नहाने गये एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चा पवन कुमार बहरी निवासी बिनय कुमार बिहारी का 12 वर्षीय पुत्र है. परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि जिउतिया को लेकर घर व गांव से दर्जनों महिलाएं बालबांध सूर्यमंदिर स्थित तालाब में नहाने गयी थीं, महिलाओं के पीछे लग कर पवन भी चला गया था. पवन अपने कुछ लड़कों के साथ बगल में नहा रहा था, लेकिन कैसे डूब गया किसी को पता नहीं चला. साथ में दो तीन और लड़के डूब रहे थे, जिनको वहां मौजूद लड़कों ने देखा, तो उनको बचा लिया गया. बचाये गये बच्चों ने बताया कि पवन भी साथ में नहा रहा था. कुछ लोगों ने तालाब में उत्तर कर काफी खोज बिन की, तो पवन पानी में नीचे डूब कर चला गया था, ऊपर निकाला गया, लेकिन मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में काफी पानी है. ग्रामीणों ने संतुष्टि को लेकर गड़हनी पीएचसी लाये, लेकिन डॉक्टर मृत घोषित किया. शव को चरपोखरी पुलिस ने परिजनों के साथ आरा पोस्टमार्टम को ले भेज दिया. बहरी गांव के ग्रामीणों ने सूर्यमंदिर कमेटी पर आरोप लगाया और कहा कि कमेटी को मालूम है कि सूर्यमंदिर स्थित तालाब में प्रत्येक त्योहार में क्षेत्र व गांव के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष नहाने व पूजा करने आते हैं, तो यहां व्यवस्था क्यों नहीं की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है