बालू लदे ट्रक ने पांच साल के बच्चे को रौंदा, गयी जान
जिउतिया पर ही बुझ गया घर का इकलौता चिराग, विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की आगजनी
कोईलवर.
सकड्डी-नासरीगंज पथ पर चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी बहन के साथ सड़क पार कर रहे एक पांच साल के बच्चे को रौंद दिया. इस घटना में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बहन को मामूली चोटें आयी है और वह बाल-बाल बच गयी. मृतक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के नरवीरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी रंजीत पंडित के पांच वर्षीय पुत्र सत्यम के रूप में की गयी है. घटना बुधवार की सुबह आठ बजे की है, सत्यम अपनी बहन के साथ चांदी चौक के दुकान पर सामान लेने जा रहा था. इसी बीच सड़क पार करने के दौरान बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सकड्डी-नासरीगंज पथ को चांदी चौक के समीप आगजनी करते हुए बांस बल्लों से घेरकर जाम कर दिया. इधर सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही चांदी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे. जाम छुड़ाने पहुंचे चांदी पुलिस बल को आक्रोशितों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. उनका कहना था कि अतिव्यस्ततम चांदी बाजार इलाके से बालू लदे ट्रक फर्राटा भरती निकलती है, लेकिन बार-बार सड़क दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने के बाद भी चांदी पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है. उल्टे बालू लदे ट्रकों से वसूली करती है. जिउतिया के दिन ही सुनी हो गयी कोख : बुधवार की सुबह बहन के साथ दुकान जाने के लिए सड़क पार कर रहा मासूम सत्यम अपनी मां-बाप का लाडला और इकलौता बेटा था. दो बेटियों के बाद हुए सत्यम के लिए उसकी मां ने उसके लंबी उम्र के लिए जिउतिया का उपवास किया था. घर में जिउतिया को लेकर तैयारी चल रही थी और उसी के लिए कुछ सामान लाने वह बहन के साथ बाजार के दुकान गया था. मां रिंकू देवी अपने बेटे की मौत पर दहाड़ मार कर रो रही थी और रोते-रोते बेहोश हो रही थी. उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिस बेटे की लंबी उम्र के लिए उसने जिउतिया का निर्जला पर्व किया है और अभी भोर में ही उसे अपनी थाली में साथ बिठाकर सरगहि खिलाया है, वह इतनी जल्दी उसका साथ छोड़ चुका है. पिता रंजीत पंडित अपने छोटे और लाडले बेटे की मौत पर स्तब्ध थे और बेटे के शव को चुपचाप अपलक निहार रहे थे. वहीं, दोनों बहनें सुबि और अंदनी अपने इकलौते और दुलारे भाई की मौत पर बिलख-बिलख कर रो रही थीं. डेढ़ महीने में पांच मौत, चांदी थाना फिर भी मौन : चांदी थाना क्षेत्र में बीते डेढ़ महीने में पांच बार सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बावजूद इसके चांदी थाना अपनी मस्ती में मस्त है. जबकि हर सड़क दुर्घटना और मौत के बाद ग्रामीण सड़क जाम कर सड़क सुरक्षा की मांग करते रहे हैं. इसके साथ ही बालू लदे ट्रकों के लिए संतुलित और वनवे ट्रैफिक के साथ गति सीमा निर्धारित करने की मांग करते रहे हैं. सड़क जाम कर रहे आक्रोशितों का कहना था कि हर सड़क दुर्घटना के बाद चांदी थाना आती है और आक्रोशितों की मांग पर आश्वासन देकर अपना काम निकाल लेती है. इसके बाद फिर से वही ढाक के तीन पात वाले ढर्रे पर चलना शुरू करती है. लोगों ने आरोप लगाया कि चांदी थाना की पुलिस थाना क्षेत्र से गुजरनेवाले ट्रकों से अवैध वसूली करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है