पड़रिया गांव में एक साथ तीन शव आते ही पसरा मातमी सन्नाटा, मची चीख पुकार

थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में मरे एक साथ तीन शव आते ही इलाके ने मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक पड़रिया निवासी मुसाफिर सिंह के पुत्र रामलाल सिंह (50), बिंदेश्वरी सिंह के पुत्र कमलेश सिंह (49) और बबन सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह उर्फ मुकुल सिंह (48) का शव पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:22 PM

चरपोखरी.

थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में मरे एक साथ तीन शव आते ही इलाके ने मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक पड़रिया निवासी मुसाफिर सिंह के पुत्र रामलाल सिंह (50), बिंदेश्वरी सिंह के पुत्र कमलेश सिंह (49) और बबन सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह उर्फ मुकुल सिंह (48) का शव पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव लाया गया. जहां शव आने के साथ ही गांव में चीख पुकार मच गयी, कई लोगों के घरों में चूल्हा तक नहीं जला, पूरा गांव शोक में डूबा रहा. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक रामलाल सिंह के घर कोई नहीं रहने के कारण ताला लटका रहा था, बताया जाता है कि गुरुवार की शाम रामलाल सिंह अपने पत्नी गिरजा देवी के निधन के बाद गांव के पड़ोसी व संबंधियों के साथ अंतिम संस्कार के लिए सवारी वाहन से बक्सर जा रहे थे, तभी जगदीशपुर के धनगाई थाना क्षेत्र में गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गयी. उक्त गाड़ी में शव समेत 14 लोग सवार थे, जिसमे 12 लोग पड़रिया तथा दो लोग जगदीशपुर विमवा के थे. इस घटना में सवारी गाड़ी पर सवार सभी लोग जख्मी होने के अलावे तीन की मौत हो गयी.

पत्नी के अंतिम संस्कार में जा रहे पति समेत तीन घर की खुशियां उजड़ी :

अचानक हुई सड़क हादसे ने तीन घर की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया. सभी लोग ये सोच कर घर से निकले थे कि अंतिम संस्कार के बाद पुनः घर लौटेंगे लेकिन किसे पता था कि इस अंतिम यात्रा का हम भी भागी बन जायेंगे. मृतक रामलाल सिंह के एक पुत्र पवन कुमार है. माता और पिता दोनों के मौत के बाद पवन बिल्कुल अकेला हो गये. वहीं मृतक कमलेश सिंह के एक पुत्र अंकुश कुमार (16) दो पुत्री अमृता देवी तथा गौरी कुमारी (18) पत्नी कंचन देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. अचानक कमलेश के चले जाने से कंचन देवी पर एक पुत्र और एक पुत्री की परवरिश की जिम्मेदारी आ धमकी. मृतक कृष्णा सिंह के दो पुत्र मिथलेश कुमार (20) तथा अंकित कुमार (10) है. पत्नी मंजू देवी अपने पति की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो कर रोते बिलखते रही. तीनों मृतक पेशे से किसान बताये जाते हैं.

दो जख्मी की हालत गंभीर :

सड़क हादसे में जख्मी पड़रिया निवासी स्व वृंदा सिंह के पुत्र दयानंद सिंह (42) तथा दिलीप सिंह के पुत्र सोनू सिंह (40) पटना में इलाजरत है, स्वजनों के अनुसार उनकी हालात गंभीर बनी हुई है. दोनों जीवन व मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.

बक्सर के लिए निकले शव को पुनः लाया गया गांव :

रामलाल सिंह की पत्नी गिरजा देवी की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए बक्सर ले जाया जा रहा था, तभी सड़क हादसा हो गया. इसके बाद उक्त शव को पुनः गांव ही लाया गया. इसके बाद पति-पत्नी दोनों का शुक्रवार को गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया, जबकि मृतक कमलेश सिंह व मुकुल सिंह को अंतिम संस्कार के लिए बक्सर ले जाया गया.जानकारी के बावजूद भी नहीं पहुंचे स्थानीय अधिकारी व कर्मी : चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के सड़क हादसे में हुई तीन लोगों की मौत की सूचना के बावजूद भी स्थानीय अधिकारियों व कर्मी गांव में नहीं जाने को लेकर ग्रामीण काफी नाखुश थे. ग्रामीणों का कहना था कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी के बावजूद भी किसी अधिकारी व कर्मी का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां के अधिकारी आम जनता के प्रति कोई संवेदना नहीं है. बता दें कि इसके पूर्व में देकुड़ा के समीप हुई सड़क दुर्घटना में आइसक्रीम विक्रेता की मौत के बाद हुई प्रदर्शन में बीडीओ के नहीं आने व सीओ के एक घंटे बाद आने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया था. वहीं इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने जिला प्रशासन से मृतकों के आश्रितों को शीघ्र ही मुआवजा दिलाने का मांग की है.

Next Article

Exit mobile version