ट्रेन की चपेट में आने से घर से शादी में जाने के लिए निकले अधेड़ की मौत
आरा-सासाराम रेलखंड पर हसन बाजार थाना क्षेत्र के हसन बाजार हाॅल्ट पर सुबह हुई घटना
आरा.
आरा-सासाराम रेलखंड पर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के हसन बाजार हाॅल्ट पर मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से शादी में जाने के लिए घर से निकले एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव वार्ड नंबर आठ निवासी स्व.रामचंद्र पनेरी के 55 वर्षीय पुत्र गुपुत पनेरी हैं एवं वह पेशे से किसान थे. इधर मृतक के दामाद उपेंद्र कुमार चौरसिया ने बताया कि सोमवार की शाम वह करीब सात बजे घर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे. इसी बीच यह घटना हो गयी. मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति द्वारा परिवारवालों को सूचना दी गयी कि हसन बाजार हाॅल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. इसके पश्चात उन्होंने सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. उधर पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक अधेड़ की मौत ट्रेन से धक्का लगने एवं सिर में गंभीर चोट होने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी लीला देवी व तीन पुत्र दारा,राजू ,विनय एवं एक पुत्री कृति है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी लीला देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है