केस सुलह नहीं करने पर घर में घुसकर प्राइवेट शिक्षक को गोलियों से भूना

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में हुई घटना, मारी गयी हैं 16 गोलियां

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:53 PM

आरा.

बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में रविवार की रात केस सुलह करने से इनकार करने पर हथियारबंद बदमाशों ने एक प्राइवेट शिक्षक को उनके घर में ही गोलियों से भून हत्या कर दी. शिक्षक विजय शंकर सिंह को काफी करीब से लगभग 16 गोलियां मारी गयी हैं. मृतक के शरीर पर दोनों जांघ, कमर, छाती, गर्दन, पीठ, बाएं गाल पर खून बहता छेद व नाक, कान एवं गर्दन खून से लतपथ पाये गये. इसके पहले 27 दिसंबर, 2021 को भी विजय शंकर को इटहना मोड़ के पास पांच गोलियां मारी गयी थीं, लेकिन वह बच गये थे.

घटना की सूचना मिलने पर एसपी मिस्टर राज, एसडीपीओ सदर-टू रंजीत कुमार, कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर कमल जीत, कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार, सिन्हा एवं धोबहा के थानाध्यक्षों ने भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, 16 खोखे, आरोपित का एक मोबाइल और एक जैकेट बरामद किया है.

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया.

पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर ने मृतक के शरीर से पांच बुलेट बरामद किये हैं. वहीं, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग पर सरैंया बाजार पर शव को रख कर आगजनी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब एक घंटा के बाद सड़क से जाम को हटा लिया गया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version