बाइक से जा रहे प्लस टू विद्यालय हसनबाजार के लाइब्रेरियन की सड़क हादसे में गयी जान

हसनबाजार ओपी के तेतरडीह मोड के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:06 PM

पीरो.

हसनबाजार ओपी अंतर्गत तेतरडीह मोड के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार लाइब्रेरियन की मौत हो गयी. मृतक राजेश कुमार राज हसनबाजार निवासी नथुनी प्रसाद सोनी के पुत्र थे. वे प्लस टू विद्यालय हसनबाजार में पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वे एक जन्मदिन समारोह में भाग लेने गांव में गये थे. समारोह में भाग लेकर बाइक द्वारा वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर तेतरडीह मोड़ के समीप किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया. इस घटना में राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद वाहन चालक भाग निकलने में सफल रहा. इधर सूचना मिलने पर वहां पहुंची हसनबाजार ओपी की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया.

राजेश की मौत से उजड़ी पत्नी आकांक्षा की दुनिया, दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया : मृत राजेश कुमार राज के परिवार में माता-पिता के अलावे दो भाई, पत्नी आकांक्षा व दो छोटे छोटे मासूम बच्चे हैं. राज अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. परिवार में बड़ा होने के कारण उनके ऊपर परिवार चलाने का दायित्व था. वे वर्ष 2007 से प्लस टू विद्यालय कातर में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत थे. उनकी मौत से परिवार में मातम छाया है. पत्नी आकांक्षा देवी की तो पुरी दुनिया ही उजड़ गयी है. पत्नी व भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इस घटना से राज के दो मासूम बच्चों आदिविक राज व रीतिविक राज के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है.

पत्नी आकांक्षा पर तो दुखों का पहाड टूट पडा है. माता-पिता भी जवान बेटे की मौत से अपना सुधबुध खो बैठे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार राज जिंदादिल व मिलनसार प्रवृति के व्यक्ति थे. उनकी मौत की खबर से पूरे हसनबाजार के लोग स्तब्ध रह गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version