15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुफेरी-ममेरी भाई-बहन समेत पांच डूबे, दो की मौत

चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव स्थित सोन नदी के किनारे हुई घटना,दो किशोरियों का सहार रेफरल अस्पताल में चल रहा इलाज

आरा-सहार.

सहार प्रखंड के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव स्थित सोन नदी में गुरुवार की सुबह पांच बच्चे डूब गये, जिसमें फुफेरी-ममेरी भाई-बहन की मौत हो गयी. जबकि एक की तलाश की जा रही है. वहीं डूबने के दौरान वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा सगी बहनों को बचा लिया गया, जिनका इलाज सहार रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर गांव में व आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना पाकर चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सहार प्रखंड के सीओ, बीडीओ सहित कई जनप्रतिनिधि फौरन वहां पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से एक की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतकों में चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव निवासी संतोष सोनी की सात वर्षीया पुत्री छाया कुमारी एवं इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी सूरज सोनी की 12 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी है. जबकि लापता बालक इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी रवींद्र सोनी का 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है. ये तीनों रिश्ते में फुफेरी-ममेरी भाई-बहन लगते हैं. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा बचायी गयी बच्चियों में मृत छाया कुमारी की दो बहन तनु कुमारी एवं गुड़िया कुमारी शामिल हैं. इधर मृत बच्ची छाया कुमारी के पिता व अंधारी निवासी संतोष सोनी ने बताया कि घर छठ हो रहा था, जिसको लेकर उनके घर छठ पर्व करने के लिए उनका साला सूरज सोनी एवं रवींद्र सोनी अपने परिवार के साथ बुधवार को अंधारी गांव आये थे. गुरुवार की सुबह जब सभी लोग छठ पर्व को लेकर तैयारी कर रहे थे. तभी उनकी सरहज ने कहा कि आप बाजार से नारियल खरीद कर ले आइये तो उन्होंने कहा कि ठीक है. मैं नारियल खरीदने जा रहा हूं, लेकिन बच्चों को सोन नदी के किनारे नहाने मत भेजना. क्योंकि सोन नदी में पानी बढ़ा हुआ है. जब वह नारियल लेने के लिए बाजार गये थे. इसी बीच सुबह करीब 11 बजे उनकी ही पुत्री गुड़िया कुमारी, तनु कुमारी, छाया कुमारी एवं उनके साला रवींद्र सोनी का पुत्र गोलू कुमार व साला सूरज सोनी की पुत्री प्रिया कुमारी सोन नदी में नहाने चली गयी, जहां नहाने के दौरान गोलू कुमार डूबने लगा. गोलू को डूबता देख प्रिया कुमारी उसे बचाने गई तो वह भी डूबने लगी. उन दोनों को डूबता देख छाया, तनु और गुड़िया उन्हें बचाने चली गयी. तभी पांचों बच्चे डूबने लगे, जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा गुड़िया कुमारी, तनु कुमारी, छाया कुमारी एवं प्रिया को बाहर निकाला गया, जिसमें छाया कुमारी एवं प्रिया कुमारी की मौत हो गयी थी. वहीं, गुड़िया कुमारी एवं तनु कुमारी को स्थानीय लोगों द्वारा फौरन सहार रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जबकि रवींद्र सोनी के पुत्र गोलू कुमार का एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि मृत बच्ची छाया कुमारी अपने तीन बहन व एक भाई में छोटी थी. उसके परिवार में मां रिजा देवी व दो बहन गुड़िया,तनु एवं एक भाई विष्णु कुमार है. वहीं दूसरी मृत बच्ची प्रिया कुमारी अपने दो बहन व एक भाई में बड़ी थी. उसके परिवार में मां सुसुम देवी व एक बहन निशा एवं एक भाई अनमोल है. जबकि लापता बालक अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां रेखा देवी व एक भाई बादल एवं एक बहन अनन्या है. जहां एक तरफ तीनों परिवार खुशी से छठ पर्व मनाने के लिए एक जगह इकट्ठे हुए थे. लेकिन देखते- ही- देखते तीनों घरों की खुशियाें का माहौल मातम में बदल गया. एक साथ तीन मांओं की गोद उजड़ गयी, जिस घर में पर्व को लेकर चारों तरफ खुशी का माहौल नज़र आ रहा था. वहीं तीनों की मौत के बाद उसी घर में रोने-धोने एवं चीखने-चिल्लाने की चीत्कार गूंजने लगी. घटना के बाद मृत बच्चों के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत बच्चों के मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें