एक ही परिवार के दो मासूम सहित पांच की मौत से पसरा मातम
जमुई में शुक्रवार की अहले सुबह हुई सड़क हादसे में सहार थाना क्षेत्र के नवादा निवासी ललन रजक के परिजनों की देवघर जाने के क्रम में मां बेटा- बेटी सहित पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
सहार/चरपोखरी.
जमुई में शुक्रवार की अहले सुबह हुई सड़क हादसे में सहार थाना क्षेत्र के नवादा निवासी ललन रजक के परिजनों की देवघर जाने के क्रम में मां बेटा- बेटी सहित पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं चार लोग जख्मी हो गये जिनका इलाज पटना में चल रहा है. इधर मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नटा पसर गया. मिली जानकारी के अनुसार नवादा निवासी ललन रजक के 26 वर्षीय पुत्र नागेंद्र राम अपनी पत्नी नेहा देवी और अपने पांच वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार और तीन वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी के मुंडन कराने के लिए अपनी बहन मनैनी निवासी बजरंगी रजक के पत्नी उर्मिला देवी के साथ गुरुवार के दिन अपने ससुराल चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गया, जहां से अपनी सास गणेश रजक की पत्नी सुमित्रा देवी उर्फ डोमनी और साला आनंद कुमार तथा डोमनी देवी की मां कैथी निवासी रामप्रवेश रजक की पत्नी बबुनी देवी और भाई मिंटू रजक के साथ चार चक्का से देवघर के लिए रात्रि 10:00 बजे निकाला, जहां जमुई जिले में चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर बस बटिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग 3:00 बजे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण नवादा निवासी नागेंद्र राम की 25 वर्षीय पत्नी नेहा देवी, पुत्र अभिनंदन कुमार, पुत्री नंदनी कुमारी, कोईल निवासी गणेश रजक की पत्नी सुमित्रा देवी तथा कैथी निवासी रामप्रवेश रजक की पत्नी बबुनी देवी की मौत हो गयी. वहीं अन्य चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए पटना भर्ती कराया गया. वहीं घटना के सूचना मिलने के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसारा हुआ है तथा परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल है.रिश्तेदार के साथ मुंडन समारोह में शामिल होने गयी महिला की मौत : चरपोखरी.
जमुई में हुई सड़क हादसे में दो बच्चे समेत पांच लोगों की हुई मौत में चरपोखरी थाना के कोयल गांव के गणेश रजक की पत्नी सुमित्रा देवी (50) भी मृतकों में शामिल है. बताया जाता है कि सुमित्रा देवी अपने देवरानी की पुत्री सहार थाना के नवादा पतरिया निवासी नेहा कुमारी के पुत्र के मुंडन में शामिल होने के लिए मृतका नेहा कुमारी व उसके रिश्तेदारों के साथ कर से देवघर जा रही थी. इसी बीच सड़क हादसे के शिकार हो गयी. मृतका सुमित्रा अपने परिवार के साथ आरा स्थित बस स्टैंड में रहती थी. इनके एक पुत्र बिमलेश कुमार दो पुत्री सोनी देवी और विनीता देवी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है