9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

पीरो प्रखंड के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव में शुक्रवार की रात बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी.

आरा-पीराे.

पीरो प्रखंड के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव में शुक्रवार की रात बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. मृतक शिव कुमारी के गर्दन के बाएं तरफ गंभीर जख्म के निशान व बायीं कान कटी हुई एवं मृतक श्रीभगवान गिरी उर्फ श्री गिरी के गर्दन के दाहिने तरफ गंभीर जख्म के निशान पाये गये हैं. बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या की इस घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. हालांकि घर में सो रहे दंपति बुजुर्ग की हत्या किसने और क्यों की. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दंपती के घर का मेन दरवाजा बाहर से बंद था एवं उनके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. जिसके कारण आरोपित के द्वारा घर के पिछले हिस्से से छत पर चढ़कर घर में प्रवेश करने कर हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक दंपती अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव वार्ड सात निवासी 70 वर्षीय श्रीभगवान गिरी उर्फ श्री गिरी एवं 65 वर्षीया उनकी पत्नी शिव कुमारी देवी है. मृतक श्री गिरी उर्फ श्रीभगवान गिरी पूजा-पाठ कराने के काम करते थे. उधर घटना की सूचना मिलते ही पीरो प्रभारी डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा, पीरो सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एवं अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इसके बाद पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. सूचना पाकर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य को संकलन किया. वहीं इस मामले में पीरो प्रभारी डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली कि तार मठिया गांव में बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी गयी है. सूचना प्राप्त होते ही मैं और थानाध्यक्ष अगिआंव बाजार घटनास्थल पर पहुंचे. तभी एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. एफएसएल की टीम द्वारा वैज्ञानिक तथ्य को जुटाया जा रहा है. परिवार के लोगों एवं ग्रामीणों से पूछताछ जारी है. अभी तक के पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि इन लोगों का किसी भी व्यक्ति से कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने बताया कि इस घटना का जल्दी उद्वेदन कर दिया जायेगा और जो इस घटना में शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इधर मृतक के बड़े बेटे सुरेश गिरी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे उन्होंने मेरे बेटियों से फोन पर बातचीत कर रहे थे. उसी बीच मैं दुकान बंद कर वापस आया तो मैं भी फोन पर बात की और पूछा कि खाना -पीना हो गया तो उन्होंने बताया कि हां हो गया. इसके बाद मैंने कहा कि ठीक है तब आप लोग आराम कीजिए. शनिवार की सुबह जब वह अहले सुबह पांच बजे जागे तो उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि अभी तक मां-बाबूजी नहीं जगे हैं. वे लोग इस समय जगकर पूजा-पाठ करते थे. इसके बाद उनके द्वारा कई बार चिल्ला कर उन लोगों को आवाज दी. लेकिन उनके घर से कोई आवाज नहीं आयी. तभी मोहल्ले की एक महिला आयी और उसने उनसे पूछा कि अभी तक काका-काकी नहीं उठे तो उन्होंने कहा कि नहीं. मैं भी कब से आवाज लगा रही हूं. लेकिन वे लोग कोई आवाज नहीं दे रहे हैं. इसके बाद उन लोगों द्वारा कहा गया कि छत-से-छत होकर जाकर उनके घर में देखिए. जब उनकी पत्नी रामावती देवी छत से होकर उनके घर में गयी, तो उसने देखा कि उनके घर का मेन दरवाजा बंद है व कमरे का दरवाजा खुला है और वह दोनों अपने बिस्तर पर खून से लतपथ मृत अवस्था में पड़े हैं. इसके बाद उन लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. उसने बताया कि उनके घर का मेन दरवाजा बंद था और जिस कमरे में वे लोग मृत अवस्था में खून से लतपथ बिस्तर पर पड़े थे, उसका दरवाजा खुला था. वहीं दूसरी तरफ मृतक के बड़े बेटे सुरेश गिरी ने अपने एवं अपने मां-बाप के किसी भी आदमी से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. इसके अलावा उसने पीछे से तड़प कर घर में जाकर हत्या करने की आशंका जतायी है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक दंपती को तीन पुत्री तेतरा देवी, रबिता देवी, रिंकू देवी व दो पुत्र सुरेश गिरी एवं उमेश गिरी है. बड़ा बेटा सुरेश गिरी गांव में ही किराना दुकान चलाता है. जबकि छोटा बेटा उमेश गिरी उड़ीसा के रावलकिला में ट्रक चलाता है. घटना के बाद मृतक दंपती के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक दंपती के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें