नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनने जा रहे देश के प्रधानमंत्री : मुख्यमंत्री

बिहार की सभी चालीस सीटें एनडीए गठबंधन जीतने जा रही है और पूरे देश में चार सौ सीटें के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:07 PM

जगदीशपुर.

बिहार की सभी चालीस सीटें एनडीए गठबंधन जीतने जा रही है और पूरे देश में चार सौ सीटें के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनके नेतृत्व में ही देश और बिहार का विकास संभव है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जगदीशपुर हाइस्कूल के खेल मैदान में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार आर के सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार के विकास में हमलोगों का योगदान रहा है. लेकिन विपक्ष कार्य का श्रेय लेने में परेशान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दो बार हम इधर उधर चले गये थे. जिन लोगों को दो बार मौका दिया, उनलोगों ने कोई काम नहीं किया. अब हम कहीं जानेवाले नहीं हैं. अब भाजपा के साथ पुराने रास्ते पर चलेंगे. मुख्यमंत्री ने लोगों से पुरानी बातों को याद रखने की अपील करते हुए कहा कि आपलोग याद रखियेगा. उनलोगों ने कोई काम नहीं करवाया. एक एक काम हमलोगों ने करवाया है. ऐसे लोग को मत लाइयेगा जो बिहार को 2005 के पहले वाला बिहार बनाना चाहते हैं. जहां शाम ढलने के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. समाज में कितना विवाद होता था. आये दिन हिन्दू-मुस्लिम दंगा होता था. सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल था. जब हमने भाजपा के साथ नवंबर 2005 में सरकार बनाया तो सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बडे पैमाने पर काम कराया. हर घर बिजली, नल का जल और शौचालय बनवाया. हर गांव के टोलों को सड़क मार्ग से जुडवाया. पहले न डाॅक्टर थे और न दवा था, लेकिन हमलोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर और मुफ्त दवा का इंतजाम कराया. वर्ष 2005 के पूर्व महीने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिर्फ 29 मरीज ही आते थे. लेकिन हमलोगों ने जो सुधार किया उससे अब प्रतिमाह 11 हजार मरीज इलाज कराने आते हैं. छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक योजना, साइकिल योजना के साथ छात्राओं को इंटर पास करने पर 25 हजार और स्नातक पास पर हमारी सरकार 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भय के वातावरण में महिलाएं घर से निकलती नहीं थी. लेकिन महिला सशक्तीकरण के लिए हमने बेहतर काम किया जिसकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है. 2006 में भाजपा के साथ मिलकर हमारी सरकार ने पंचायत चुनाव और 2007 में नगर निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया. बिहार में स्वयं सहायता समूह में नाममात्र की महिलाएं थी. हमने इसका विस्तार कराया जिसका नतीजा है कि सिर्फ बिहार में स्वंय सहायता समूह की संख्या 10 लाख 51 हजार है जिसमे एक करोड 31 लाख महिलाएं जुडी हैं. हमने जीविका बनाया जो राज्य में अच्छा काम कर रही है. उन्होंने हाथ उठवाकर जनता से केंद्रीय मंत्री सह एनडीए उम्मीदवार आरके सिंह को पहले से ज्यादा मतों से जिताने की अपील की. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार, पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा उपस्थित थे. अध्यक्षता रालोजद के जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा व मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनूप पटेल ने की. वहीं चुनावी सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री जब सभा को संबोधित कर हेलीकॉपटर की तरफ जा रहे थे तभी उपस्थित कुछ लोगो ने मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगाये और लालू तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version