24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक घटनाओं को रोकने में एनडीए सरकार असमर्थ : सांसद

इंडिया महागठबंधन द्वारा राज्य में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया.

आरा.

इंडिया महागठबंधन द्वारा राज्य में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया. यह प्रतिरोध मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. जहां जिलाधिकारी राज कुमार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने किया. मार्च की समाप्ति के बाद आयोजित सभा का संचालन माले के कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने किया. मौके पर आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि बिहार में इन दिनों जिस तरह से अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उसे वर्तमान एनडीए सरकार रोकने में पूरी तरह असमर्थ साबित हुई है. सत्ता के संरक्षण में अपराध फल-फूल रहे हैं. राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के कारण नागरिक समाज दहशत में है. अब तो घर के अन्दर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. नाबालिग बच्चियां भी घर से निकलने में अपने को भयभीत महसूस कर रही है. संपूर्ण बिहार दिन-ब-दिन इस तरह की घटनाओं से डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने भोजपुर जिला अंतर्गत बकरी में बिरंटन राम, आरा प्रखंड प्रमुख के पुत्र की हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि भोजपुर में भी लॉ एंड ऑर्डर बेलगाम हो गया है. जगदीशपुर के विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने कहा कि बिहार में दिन-दहाड़े फिरौती और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. आज यहां की दलित, आदिवासी, अतिपिछड़ा और पिछड़े समाज की महिलाएं, बलात्कार, दमन और घुटन में जीने को अभिशप्त हैं. पूरा शासन-प्रशासन ध्वस्त हो चुका है. यहां तक कि समाज का कोई भी वर्ग इस शासन-प्रशासन में सुरक्षित नहीं है. उन्होंने जगदीशपुर अंतर्गत सोंधी गांव में तीन वर्ष के बच्चे की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अब मासूम बच्चे भी बिहार में सुरक्षित नहीं हैं. पूर्व विधायक मो नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर मूकदर्शक बनी हुई है. हम महागठबंधन के घटक दल बिहार में जारी इन घटनाओं के लिए अपराधियों और उनकी संरक्षक बनी एनडीए सरकार के इस संवेदनहीनता की निंदा करते हैं और महामहिम राज्यपाल से राज्य की दयनीय विधि व्यवस्था को संज्ञान में लेने का अनुरोध करते हैं ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगे और बिहार का आमजन अमन चैन का जीवन जी सके. वीरबल यादव ने कहा कि बिहार में सत्ता द्वारा संपोषित, संरक्षित और प्रायोजित अपराध चरम पर है. ध्वस्त कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी एनडीए सरकार को लेनी चाहिए. पूरे बिहार में महाजंगलराज है. आम जनजीवन भय के माहौल में जीने को मजबूर है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि आज की तिथि में नीतीश कुमार कुशासन बाबू बन कर रह गये हैं. एनडीए सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. चोरी और घूसखोरी प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम उत्कर्ष पर है. आने वाले समय में महागठबंधन बहुत बड़ा जनआंदोलन खड़ा करने के लिए बाध्य हो जायेगा. प्रतिरोध मार्च में विधायक शिव प्रकाश रंजन, पूर्व विधायक भाई दिनेश, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक राम, वीआइपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद, भाकपा माले जिला सचिव जवाहर लाल, सीपीएम के उत्तम प्रसाद, शिवकेश्वर, प्रमुख मुकेश यादव, राजद के जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, कपिल देव अकेला, त्रिवेणी सिंह, एकराम आलम, नंदकिशोर सिंह, धनजीत यादव, मंटू शर्मा, विनोद चंद्रवंशी, मुराद हुसैन, शैलेंद्र राम, रामसुभग बिंद, लक्ष्मण यादव, लालबाबू सिंह, प्रो सियाराम यादव, शिव परसन यादव, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, धनंजय यादव, हरिफन, जितेंद्र प्रताप, भीम यादव, सोनू रजक, लालजी बिंद, विनोद बिंद, सीपी चक्रवर्ती, शिव कुमार शर्मा, रजी अहमद, श्रीधर तिवारी, वीरेंद्र मिश्र, मालिक यादव, अमित बंटी, सुधीर कुमार, विजय ओझा, निरंजन केशरी, अजय गांधी, रजनीश यादव समेत कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें