Bihar News: आरा. भोजपुर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के विजय नगर गौसगंज मोहल्ले में रविवार की रात हथियार से लैस होकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि दस की संख्या में हथियार से लैस लोग एक व्यक्ति के दरवाजे पर जाते है, जिसमें एक व्यक्ति के हाथ में राइफल भी दिख रहा है. इसके बाद उनके द्वारा उसे घर का दरवाजा खटखटाया जाता है. दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर जब एक व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो हथियार से लैस व्यक्ति के बगल में खड़े दूसरे व्यक्ति द्वारा ताबड़तोड़ लप्पड़-थप्पड़ से मारा जाता है. इसके बाद उसे घसीट कर अपने साथ ले जाते हैं.
मारपीट करने का वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार जख्मी व्यक्ति मूल रूप से बड़हरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी धर्मराज सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह है. वह वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के विजय नगर गौसगंज मोहल्ले में अपना घर बनाकर रहते है. वहीं जख्मी व्यक्ति पवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह के द्वारा टाउन थाना में अपने दरवाजे पर हथियार के साथ लैस होकर व चढ़कर उनको घर के अंदर से बुलाकर मारपीट करने, फिर अपने साथ घसीट कर ले जाने के मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज करने के संबंध में आवेदन भी दिया है. दिये गए आवेदन में पवन कुमार सिंह और पिंटू सिंह ने कहा है कि रविवार की रात सवा दस बजे उनके ही गांव के रामबाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, चातर गांव निवासी सुभाष सिंह, मोहनपुर करजा गांव निवासी इंदल कुमार सिंह, बखोरापुर गांव निवासी सह बॉडीगार्ड शशि कुमार एवं रौशन सिंह व चार-पांच अज्ञात व्यक्ति हथियार से लैस होकर उनके दरवाजे पर आए और उनके दरवाजे को पीटने लगे.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
जब राम बाबू सिंह की आवाज सुनकर वह अपने घर का दरवाजा खोल बाहर आए तो देखा कि उन लोगों में कुछ लोग राइफल व पिस्टल अपने हाथों में लिए खड़े हैं. रामबाबू सिंह उर्फ अशोक सिंह के साथ आए हथियार लिए सभी व्यक्ति मुझे पकड़ लिया. उसके बाद रामबाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह मुझे मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखाकर जान करने के नियत से खींच कर एक गाड़ी पर बैठा लिया. इसके बाद वह कहने लगा कि तुमको जान से मारकर महुली में फेंक दूंगा. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.