Bihar News: भोजपुर के बिहिया पुलिस गश्ती दल पर पथराव, घटना में एक दरोगा जख्मी

Bihar News: भोजपुर के बिहिया पुलिस गश्ती दल पर असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव किया गया है. इस घटना में एक दारोगा जख्मी हो गया है.

By Radheshyam Kushwaha | December 15, 2024 9:55 PM

Bihar News: भोजपुर जिले के बिहिया थाने की गश्ती दल पर रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने रोड़बाजी कर दी, जिसमें पुलिस वाहन पर सवार एक दरोगा जख्मी हो गये. जख्मी दरोगा पंकज कुमार का बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना में पुलिस वाहन के शीशे भी फूट जाने की बात बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बिहिया पुलिस का गश्ती रविवार की रात बेलवनिया की तरफ गया था, जिसमें एसआई पंकज कुमार के अलावा गश्ती दल में शामिल अन्य पुलिसकर्मी भी सवार थे.

घटना में एक दरोगा जख्मी

बेलवनिया गांव की तरफ से वापस बिहिया आने के क्रम में झौवां गांव व डुमडेरवा गांव के बीच पुलिस के गश्ती वाहन पर अचानक कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी, जिसमें पुलिस वाहन का शीशी फुट गया और वाहन पर सवार एसआई पंकज कुमार को चोटें आयीं. घटना के बाद जख्मी दरोगा का बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराया गया. मामले को संबंध में जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह व बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि घटना को लेकर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें एक बेलवनिया गांव निवासी शुभम कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की धर-पकड़ में जुटी हुई है.

Also Read: Arrah News: ट्रक वालों से वसूली कर रहा था डायल 112, वीडियो वायरल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप

मारपीट की घटना में शामिल आरोपित गिरफ्तार

बहोरनपुर थाने की पुलिस ने पूर्व में हुए मारपीट की घटना में शामिल आरोपित को थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में फरार चल रहे लक्ष्मणपुर गांव निवासी अशोक पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version