कायमनगर-जीरो माइल हाइवे के चौड़ीकरण कार्य में बाधक बन रहा अतिक्रमण हटाया गया
धरहरा मुख्य मार्ग से नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण
आरा.
धरहरा मुख्य मार्ग से नगर निगम और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया. कायमनगर-जीरो माइल राष्ट्रीय उच्च पथ का निर्माण वर्ष 2023 से ही शुरू किया गया है. इसे जून, 2024 तक पूरा कर लेना था, पर अतिक्रमण कार्यों के कारण अभी तक यह संभव नहीं हो पाया है. बुधवार को प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा पूरी तैयारी कर अतिक्रमण को हटाया गया. इसके लिए अंचलाधिकारी सदर आरा द्वारा अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था. इसके बावजूद इन लोगों द्वारा अतिक्रमण को हटाया नहीं जा रहा था.बुधवार को हुई बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई :
बुधवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर निगम में प्रशासन द्वारा किया गया. इस दौरान बड़े-बड़े भवनों को तोड़ दिया गया. जेसीबी व निगम के कर्मी लगातार अतिक्रमण हटाने में लगे हुए थे, ताकि सड़क का निर्माण जल्दी पूरा किया जा सके. सड़क के किनारे से सभी तरह के अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बलों के जवान पुलिस पदाधिकारी निगम के कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे लेकर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देख रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है