बिहटा घाट से अवैध बालू लदे सात ट्रक पांच ट्रैक्टर और एक लोडर मशीन जब्त

पुलिस व खनन विभाग की टीम ने की छापेमारी, बालू माफियाओं में मची खलबली

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:12 PM

आरा

. पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के निर्देश पर भोजपुर पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ मंगलवार की रात कार्रवाई की गयी, जिसमें जिला खनन पदाधिकारी एवं पीरो अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में पीरो, सहार, चौरी, सिकरहटा, तरारी, इमादपुर, हसनबाजार थानाध्यक्ष सहित सशस्त्र बलों की संयुक्त छापेमारी में सात अवैध बालू लदा ट्रक, दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर एवं एक लोडर मशीन को बिहटा बालू घाट से जब्त किया गया. वहीं, मुफस्सिल थानाध्यक्ष के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में छापेमारी में तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किये गये. इस प्रकार भोजपुर जिले में कुल सात अवैध बालू लदा ट्रक, पांच अवैध बालू लदे ट्रैक्टर तथा एक लोडर मशीन को जब्त किया गया है. इस संबंध में जिला खनन विभाग के द्वारा इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार अवैध बालू खनन एवं परिवहन के खिलाफ छापेमारी लगातार जारी रहेगी.वहीं इस दौरान अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे माफियाओं और वाहन चालकों में पूरी रात खलबली मची रही. बुधवार के दिन में भी बालू घाटों पर वाहनों की संख्या न के बराबर दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version