22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण के एक घंटे के अंदर युवक बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला के समीप हुई घटना

आरा/जगदीशपुर.

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला के समीप बुधवार की सुबह स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने एक बाइक सवार युवक का अपहरण कर लिया. हालांकि इस घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर लिया. पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने जगदीशपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि युवक के अपहरण की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष बिगाउ राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अपहृत युवक शुभम राय को एक घंटे के अंदर दावां गांव से बरामद कर लिया है तथा घटना को अंजाम देनेवाले में से एक अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी तियर थाना क्षेत्र के मसाढ़ टोला निवासी सुरेश सिंह का पुत्र पिंटू महतो है. वहीं, पुलिस ने अपहरण की घटना में शामिल मुख्य आरोपित सहित अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. उक्त घटना को लेकर जगदीशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर बरजा निवासी शिव रंजन राय अपने चचेरे भाई शुभम के साथ मोटरसाइकिल से जगदीशपुर रजिस्ट्री ऑफिस पर रजिस्ट्री के काम से जा रहे थे, तभी जगदीशपुर नयका टोला के पास स्कॉर्पियो पर सवार अपराधी मोटरसाइकिल रोककर शुभम राय का अपहरण कर लिया. जबकि शिव रंजन राय धक्का मुक्की कर भाग निकले. अपहरण के बाद फिरौती के रूप में एक लाख रुपये का डिमांड किया गया, जिसमें अपहृत के चचेरे भाई द्वारा 10 हजार अभी होने का हवाला देकर 10 हजार रुपये अकाउंट के माध्यम से दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त मामले में आरंभिक जांच में जो एक अभियुक्त पकड़ा गया है, उसके अनुसार पैसे के लेनदेन में यह घटना हुई है. हालांकि एक और मुख्य अभियुक्त है, जो इस घटना का साजिशकर्ता है, जो अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही घटना का वास्तविक कारण पता चल पायेगा. इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि उक्त मामले में आरंभिक जांच में जो एक अभियुक्त पकड़ा गया है. उसके अनुसार पैसे के लेनदेन में यह घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें