छापेमारी में कट्टा और पांच कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के समीप छापेमारी कर पुलिस ने एक देशी कट्टा और पांच जिन्दा कारतूस समेत एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
बिहिया.
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के समीप छापेमारी कर पुलिस ने एक देशी कट्टा और पांच जिन्दा कारतूस समेत एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये युवक का नाम मुन्ना यादव है जो कि बहोरनपुर थाना क्षेत्र के जवईनिया गांव निवासी बबन यादव का पुत्र है. छापेमारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने किया. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि उक्त युवक लोडेड कट्टा के साथ कोई वारदात करने की फिराक में है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने गंगापुर गांव स्थित काली मंदिर के समीप छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देखकर युवक भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.40 किलो गांजा बरामद, पांच गिरफ्तार
पीरो.
हसनबाजार ओपी पुलिस द्वारा शनिवार को आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर मझियाव के समीप एक यात्री बस से करीब 40 किलो गांजा बरामद किए जाने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक यात्री बस की तलाशी के क्रम में उक्त गांजे की खेप को बरामद किया है. गांजे के साथ पुलिस टीम ने धीरज कुमार, मोती रवानी, महावीर पासवान, सोनू कुमार और दीपक कुमार नामक पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. हालाकि इसकी पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है. बताया जाता है कि उक्त गांजे की खेप को तस्कर रांची की ओर से एक यात्री बस से तस्करी के लिए ले जा रहे थे.विभिन्न मामलों में 31 लोग गिरफ्तार
आरा.
भोजपुर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिले भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी अभियान में विभिन्न कांडों में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार हत्या के प्रयास में छह, पुलिस पर हमला के मामले में एक, आर्म्स एक्ट में एक, वारंट में चार, शराब कांड में 14, वहीं 70 लीटर देशी तथा 31.92 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं 650 लीटर महुआ पाश को नष्ट किया गया. इधर 13 वारंट का निष्पादन किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान 856 वाहनों की जांच की गयी. जिनसे जुर्माना के रूप में 155000 रुपये की वसूली की गयी. अन्य बरामदगी में ओवर लोडेड बालू लदा ट्रक छह, देशी कट्टा दो, कारतूस पांच, खोखा एक, मोबाइल तीन, चोरी का मोटरसाइकिल एक, चोरी का ट्रैक्टर एक तथा छह भट्ठी ध्वस्त शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है