16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम गार्ड बहाली शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा शुरू, पहले दिन एक महिला अभ्यर्थी हुई सफल

न्यू पुलिस लाइन स्थित पुलिस ग्राउंड में गृह रक्षावाहिनी भोजपुर के ग्रामीण तथा शहरी संवर्ग में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई.

आरा.

न्यू पुलिस लाइन स्थित पुलिस ग्राउंड में गृह रक्षावाहिनी भोजपुर के ग्रामीण तथा शहरी संवर्ग में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. पहले दिन पीरो प्रखंड के अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा ली गयी. ग्राउंड से प्रवेश के पूर्व गेट नंबर दो से सुबह सात बजे इंट्री हुई. इसके बाद हेल्प डेस्क पर पावती रसीद से मिलान किया गया. इसके बाद चेस्ट वितरण काउंटर पर चेस्ट की जांच की गयी. इसके बाद दौड़ काउंटर से दौड़ की प्रक्रिया शुरू हुई. इस बहाली का पूरा जिम्मा जिला समादेष्टा सुभाष सिंह का था, जो नियमानुकूल बहाली प्रक्रिया करा रहे थे. शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का जायजा लेने जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज पहुंचे और कई दिशा निर्देश दिये. एसपी मिस्टर राज ने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ दक्षता परीक्षा ली जा रही है.

पहले दिन पीरो प्रखंड के 1819 अभ्यर्थियों की थी शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा, एक महिला अभ्यर्थी हुई सफल :

पीरो प्रखंड के 1819 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा थी, लेकिन मात्र 477 अभ्यर्थी ही दौड़ में शामिल हुए. जिसमें अंतिम रूप से मात्र पीरो प्रखंड की एक महिला गीता कुमारी सभी विधाओं में सफल हुई. बता दें कि पुरुष के लिए ढाई मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी थी, जबकि महिलाओं के लिए पांच मीनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी थी.

आज बिहिया प्रखंड के अभ्यर्थियों की है शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा :

रविवार को बिहिया प्रखंड के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा होगी. इसके लिए 1623 आवेदन प्राप्त हुए है.

बहाली को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थी जुटने लगे थे :

शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अहले सुबह से ही जुटना शुरू हो गये थे. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जिला के वरीय अधिकारियों ने भी शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें