उपद्रवियों से डेढ़ घंटे के अंदर निबटेगा रैपिड एक्शन फोर्स

बिहार की पहली बटालियन कोईलवर में तैनात, चार टुकड़ियां करेगी दंगा नियंत्रण

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:29 PM

कोईलवर.

बिहार में पहली बार रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन तैनात की गयी है. चार कंपनियों में तकरीबन डेढ़ हजार जवानों के साथ यह बटालियन अब बिहार में दंगा और उपद्रव पर लगाम लगायेगी. इसके लिए कोईलवर में बटालियन का मुख्यालय बनाया गया है. इस बाबत बात करते हुए 114वीं बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट एके झा ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स की बिहार में यह पहली नियुक्ति है. इसके लिए 114वीं बटालियन को यहां कोईलवर में नियुक्त किया गया है. चार कंपनियों वाले इस बटालियन का मुख्यालय कोईलवर में बनाया गया है, जहां से बिहार में दंगा और उपद्रव नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि चार कंपनी वाले इस बटालियन की दो टुकड़ी मुज्जफरपुर में तैनात हैं. एक टुकड़ी हेडक्वार्टर के साथ है. जबकि एक किसान आंदोलन में हरियाणा के सिंधु बॉर्डर पर काम कर रही है. जल्द ही उस कंपनी को भी बिहार में औरंगाबाद में तैनात किया जायेगा. प्रभात खबर से बात करते हुए कमांडेंट ए के झा ने बताया कि बिहार में रैपिड एक्शन फोर्स की यह पहली बटालियन है जो स्थायी रूप से तैनात की गयी है. किसी भी उपद्रव, दंगे या किसी अन्य आपात स्थिति में आदेश मिलने के डेढ़ घंटे के अंदर हम घटनास्थल पर होंगे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मोर्चा संभाल लेंगे. उन्होंने बताया कि हमारा बटालियन अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित है एवं जवान हरेक परिस्थिति में सामंजस्य बिठाने में माहिर हैं. उन्होंने बताया कि भीड़ नियंत्रण, दंगा नियंत्रण के साथ साथ पूजा, जुलूस या सांप्रदायिक कार्यक्रमों का सफल संचालन करने में हमारी बटालियन माहिर है. साथ ही कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत हम सक्रिय कार्यक्रम भी आयोजित करते है जिसमे स्वच्छता, यातायात, पौधरोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान कैंप आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version