Loading election data...

Bhojpur News : टेंट लगाने के दौरान करेंट से एक की मौत

Bhojpur News : तिलक समारोह में टेंट लगाने आये दो युवक करेंट की चपेट में आ गये. इनमें से एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में तिलक समारोह में टेंट लगा रहे दो मजदूर करेंट से गंभीर रूप से झुलस गये. एक की मौत शाहपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:36 PM

शाहपुर. तिलक समारोह में टेंट लगाने आये दो युवक करेंट की चपेट में आ गये. इनमें से एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में तिलक समारोह में टेंट लगा रहे दो मजदूर करेंट से गंभीर रूप से झुलस गये. एक की मौत शाहपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान अयोध्या महतो के पुत्र जितेंद्र कुमार महतो (30 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या का निवासी था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल काशी पंडित के पुत्र गोलू कुमार को आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. टेंट लगाने के दौरान लोहे का पाइप बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया.

करेंट की चपेट में आने से झुलसा

आरा.

कारनामेपुर थानेत्र के कारनामेपुर मठिया के समीप गुरुवार की शाम करेंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. उसका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. युवक सोनवर्षा गांव निवासी कृष्णा यादव का 25 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार यादव है. इधर, भाई अजय यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम वह खेती करने के लिए कारनामेपुर मठिया गया था, जहां ट्रांसफाॅर्मर लगा हुआ है और वहां पर बिजली का तार भी लटक रहा था. जब वह वापस घर लौट रहा था तभी उसका हाथ ट्रांसफाॅर्मर से लटक रहे बिजली तार से स्पर्श कर गया और गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद वह मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल ले आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version