Loading election data...

स्काॅर्पियो ने ऑटो में मारी टक्कर एक की मौत व तीन लोग जख्मी

पीरो थाना क्षेत्र के नरायनागढ़ गांव के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:59 PM

पीरो.

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के नरायनागढ़ गांव के समीप रविवार की देर रात तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक पीरो के वार्ड संख्या पांच निवासी प्रिंस तिवारी उर्फ चुलबुल तिवारी इंटर का छात्र बताया जाता है. इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. घटना के बाद पुलिस की मदद से परिजनों द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक जख्मी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया है. दो घायल युवकों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के पीरो के वार्ड नंबर पांच निवासी जितेंद्र तिवारी का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस तिवारी उर्फ चुलबुल तिवारी और इसके दोस्त पीरो गांव निवासी मो. अफरीदी, रोहित कुमार और ठकुरी गांव निवासी सूर्यवंश कुमार रविवार को धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव निवासी अमन कश्यप की बहन की बारात में शामिल होने के लिए उसके गांव गये थे और देर रात वे लोग ऑटो से वापस पीरो लौट रहे थे. इसी क्रम में हसवाडीह गांव के नरायानागढ़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम स्कॉर्पियो ने उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में प्रिंस तिवारी उर्फ चुलबुल तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ऑटो पर सवार उसके दोस्त मो. अफरीदी, रोहित कुमार एवं सूर्यवंश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने सूर्यवंश कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. जबकि मो.अफरीदी एवं रोहित कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक प्रिंस तिवारी उर्फ चुलबुल तिवारी तीन भाइयों में छोटा था. उसके परिवार में मां गुड़िया देवी व दो भाई प्रकाश तिवारी एवं प्रभात तिवारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मां गुड़िया देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. इस घटना से स्थानीय लोगों में कुछ देर के लिए गुस्सा भी देखा गया, लेकिन लोग तुरंत शांत हो गये. वहीं बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी, हालांकि शव उठने के साथ ही परिचालन सामान्य हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version