आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में बाइक सवार छात्रा समेत दो लोग जख्मी हो गये. इसमें पहली घटना पीरो थाना क्षेत्र के लोहिया चौक की है, जहां मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे एक बुजुर्ग मजदूर को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद सरकारी एंबुलेंस के चालकों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल ले गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना पर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरनी गांव निवासी स्व.चंद्रिका राम के 60 वर्षीय पुत्र बैजनाथ राम है एवं वह पेशे से मजदूर है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना फॉरेन घटनास्थल पर पहुंची और उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वह अपने गांव पीरो बाजार जा रहे थे, तभी लोहिया चौक के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जबकि दूसरी घटना आरा-सलेमपुर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के समीप की है, जहां मंगलवार की सुबह भाई के साथ कॉलेज जा रही छात्रा बाइक से गिरकर जख्मी हो गयी. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के द्वारा सदर अस्पताल ले गया. जानकारी के अनुसार जख्मी छात्रा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी संतोष कुमार सिंह की 20 वर्षीया पुत्री रीया कुमारी है. इधर रीया कुमारी ने बताया कि वह हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर उसी थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव स्थित डीएलएड कॉलेज जा रही थी. उसी दौरान बभनौली गांव के समीप वह असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ी और जख्मी हो गयी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है