बालू घाट दोहरे हत्याकांड सहित नौ कांडों में फरार कुख्यात पुटुस राय गिरफ्तार
कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया गांव से पकड़ा गया अपराधी
आरा.
कोईलवर थाने की पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकांड सहित नौ कांडों में फरार कुख्यात अपराधी पुटुस राय उर्फ रवि कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह महादेवचक सेमरिया गांव निवासी सकलदेव सिंह उर्फ सकल राय का पुत्र है. गुरुवार की रात उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक देसी पिस्टल और 10 कारतूस भी बरामद किया गया है. वह कोईलवर इलाके के कुख्यात बालू माफिया गुड्डू राय और विदेशी राय का दाहिना हाथ बताया जा रहा है. विदेशी राय को दोहरे हत्याकांड में कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार किया गया था. एसपी मिस्टर राज द्वारा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि कमालुचक गदहिया बालू घाट दोहरे हत्याकांड सहित अन्य गंभीर कांडों में फरार पुटुस राय उर्फ रवि कुमार हथियार और कारतूस के साथ अपने घर आया है. वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. उस आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गयी. टीम में शामिल कोईलवर थाने की पुलिस और डीआइयू टीम द्वारा छापेमारी कर पुटुस राय उर्फ रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और 10 गोलियां बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि पुटुस राय उर्फ रवि कुमार के खिलाफ कोईलवर थाना में हत्या के प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और अवैध खनन सहित नौ मामले में दर्ज है. वह सभी मामलों में फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. बता दें कि कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक गदहिया बालू घाट पर वर्चस्व और रंगदारी को लेकर सत्येंद्र पांडेय व गुड्डू राय गिरोह के बीच एक मई की रात जमकर गोलीबारी हुई थी. उसमें सारण के दो युवकों की मौत हो गयी थी. उस मामले में कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय, उसके पुत्र और गुडृ्ड राय गिरोह के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उस मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है