सड़क हादसे में चचेरे भाई-बहन समेत तीन जख्मी
कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप मंगलवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप मंगलवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार चचेरे भाई-बहन सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. जानकारी के अनुसार घायलों में बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी लाल बाबू सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, जितेंद्र कुमार शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार एवं पूरन सिंह की 20 वर्षीया पुत्री रिया कुमारी शामिल हैं. इसमें रिया कुमारी एवं अंकित कुमार रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं. इधर घायलों के परिजन ने बताया कि अंकित कुमार अपने दोस्त मनीष कुमार के साथ अपनी चचेरी बहन रिया कुमारी को बीए की परीक्षा दिलवाने के लिए आरा शहर स्थित जैन कॉलेज आया था. परीक्षा खत्म होने के बाद जब वह तीनों वापस बाइक से घर लौट रहे थे. उसी बीच जमालपुर बाजार के समीप पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. इसके बाद जख्मी हालत अंकित कुमार के इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है