शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दूसरे दिन कोई अभ्यर्थी नहीं हुआ सफल

बिहिया प्रखंड के 1623 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा थी

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:20 PM

आरा.

न्यू पुलिस लाइन स्थित पुलिस ग्राउंड में गृह रक्षावाहिनी भोजपुर के ग्रामीण तथा शहरी संवर्ग में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. दूसरे दिन बिहिया प्रखंड के अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा ली गयी. ग्राउंड से प्रवेश के पूर्व गेट नंबर दो से सुबह सात बजे इंट्री हुई. इसके बाद हेल्प डेस्क पर पावती रसीद से मिलान किया गया. इसके बाद चेस्ट वितरण काउंटर पर चेस्ट की जांच की गयी. इसके बाद दौड़ काउंटर से दौड़ की प्रक्रिया शुरू हुई. इस बहाली का पूरा जिम्मा जिला समादेष्टा सुभाष सिंह का था, जो नियमानुकूल बहाली प्रक्रिया करा रहे थे. शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का जायजा लेने जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज पहुंचे और कई दिशा निर्देश दिये. एसपी मिस्टर राज ने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ दक्षता परीक्षा ली जा रही है. इस दौरान डीएम के ओएसडी सत्य प्रकाश सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. दूसरे दिन बिहिया प्रखंड के 1623 अभ्यर्थियों की थी शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा, एक भी अभ्यर्थी सफल नहीं : बिहिया प्रखंड के 1623 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा थी, लेकिन मात्र 420 अभ्यर्थी ही दौड़ में शामिल हुए. जिसमें एक भी अभ्यर्थी दौड़ में सफल नहीं हुए. बता दें कि पुरुष के लिए ढाई मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी थी, जबकि महिलाओं के लिए पांच मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version