मामूली विवाद में सरेराह फायरिंग

Open firing over minor dispute

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2024 10:09 PM

आरा. नवादा थाना क्षेत्र के महाराजा हाता (एसपी आवास के सामने वाली गली) में रविवार को मामूली विवाद में कुछ लोगों की ओर से फायरिंग की गयी. दो से तीन राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर, दिन के उजाले में ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी मच गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पहुंचे और अपने स्तर से जांच की. एएसपी परिचय कुमार देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सूत्रों के अनुसार शराब और पुलिस को सूचना देने से संबंधी किसी विवाद में फायरिंग की गयी है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. थानाध्यक्ष के अनुसार फायरिंग की अफवाहन सूचना मिली है. उस आधार पर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. एएसपी की ओर से भी जांच की जा रही है. वरीय अधिकारी ही इस मामले में कुछ बता सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version