21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफियाओं पर करें सख्त कार्रवाई, गिरफ्तारी नहीं होने पर करें कुर्की : डीआइजी

दोहरे हत्याकांड की जांच करने कोईलवर पहुंचे डीआइजी

आरा. कोईलवर में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच करने शाहाबाद रेंज के डीआइजी नवीन चंद्र झा मंगलवार को कमालूचक पहुंचे. उन्होंने कोईलवर के कमालूचक दियारे से सारण की सीमा पर स्थित डोरीगंज तक जायजा लिया. बालू घाट को देखा और अफसरों से हत्याकांड में अबतक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. इस दौरान कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिया, ताकि बालू तस्करों को ऐसी घटना करने में सोचना पड़े. उसके बाद कोईलवर थाने में पहुंच कर कांडों की समीक्षा की. डीआइजी ने साफ शब्दों में कहा कि दोहरे हत्याकांड जैसी घटनाओं पर रोक लगाने और तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए अफसर सख्ती बरतें. कहा कि गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की करें. कमालूचक दियारे में तैनात एसटीएफ की चीता टीम में शामिल अफसरों व जवानों को भी लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. भोजपुर के बड़हरा और सारण की सीमा पर डोरीगंज इलाके में स्थित अवैध डंपिंग के रूप में चर्चित यार्ड का भी जायजा लिया. इसके बाद कोईलवर थाने में अफसरों के साथ कांडों की समीक्षा की. डीआइजी के साथ एसपी नीरज कुमार सिंह और सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी थे. बता दें कि एक मई की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालूचक गदहिया बालू घाट पर इलाके के कुख्यात सत्येंद्र पांडेय और गुड्डू राय गिरोह के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी. उसमें सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव के तीन लोगों को गोली लगी थी. उनमें दो की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें