13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत महाराजा कॉलेज, आरा में 05 से 07 दिसंबर 2024 तक आयोजित अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

आरा.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत महाराजा कॉलेज, आरा में 05 से 07 दिसंबर 2024 तक आयोजित अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित 23 महाविद्यालयों के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 05 दिसंबर को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने किया था. अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ शिव शंकर सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा महाविद्यालय, आरा के प्रधानाचार्य डॉ आलोक कुमार ने की. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राजकुमार प्रसाद, पूर्व विभागाध्यक्ष गणित विभाग, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा तथा डॉ कन्हैया बहादुर सिन्हा रहे. अतिथि के रूप में जैन महाविद्यालय, आरा के प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह, महिला कॉलेज आरा के पूर्व प्राचार्या डॉ कमला सिंह एवं डॉ कामिनी सिन्हा एवं डॉ रामचंद्र सिंह (पूर्व विभाग अध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग) भी उपस्थित रहे. जबकि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार सिंह भी पूरे आयोजन के दौरान उपस्थित रहे. मंच का संचालन भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने किया. डॉ संजय कुमार ने कहा कि जो प्रतिभागी इस अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में विजयी हुए हैं. वे अगले वर्ष आने वाली विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली अंतर क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता की तैयारी करें. इस प्रतियोगिता के दौरान महाराजा कॉलेज, आरा की टीम विजेता रही जबकि जैन कॉलेज आरा की टीम उप विजेता रही. 1500 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान अमित कुमार गुप्ता, द्वितीय स्थान अंकित कुमार एवं तृतीय स्थान पर रवि कुमार रहे. ट्रिपल जंप में प्रथम स्थान पर सागर कुमार सिंह, एसबी कॉलेज आरा द्वितीय स्थान पर शिवांश कुमार, एसवीपी कॉलेज भभुआ तथा तृतीय स्थान पर कुमार ऋषि राज जैन कॉलेज आरा रहे. लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान सुनील कुमार पाल, जैन कॉलेज आरा द्वितीय अंकुश कुमार ओझा महाराजा कॉलेज आरा एवं तृतीय संदीप कुमार एसबी कॉलेज आरा रहे. 10000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सुजीत यादव, आरएसडी कॉलेज द्वितीय स्थान अमित कुमार, एसबी कॉलेज आरा तथा तृतीय स्थान तेज नारायण कुमार जैन कॉलेज आरा ने प्राप्त किया. 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान परपवन यादव एसवीपी कॉलेज, भभुआ द्वितीय स्थान पर रवि कुमार श्री शंकर महाविद्यालय सासाराम एवं तृतीय स्थान परसुजीत यादव आरएडी कॉलेज रहे. 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अमित कुमार गुप्ता, एमवी कॉलेज बक्सर द्वितीय अंकित कुमार महाराजा कॉलेज आरा तथा तृतीय रवि कुमार, शंकर कॉलेज सासाराम रहे. 800 मीटर दौड़ मैं प्रथम स्थान पर सुरेंद्र कुमार महाराजा कॉलेज आरा द्वितीय स्थान पर अजीत कुमार गुप्ता एमवी कॉलेज बक्सर तथा तृतीय स्थान पर पवन यादव एसवीपी कॉलेज भभुआ रहे. 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर शोभित कुमार पांडे शंकर महाविद्यालय द्वितीय स्थान पर अंकुश कुमार ओझा महाराजा कॉलेज आरा तथा तृतीय स्थान पर सुनील कुमार पाल जैन कॉलेज आया रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें