Ara News : सहार में युवक की मौत पर फूटा आक्रोश, जाम की सड़क
Ara News : स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-सहार मुख्य मार्ग पर अनुआ के समीप ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में मौत के खिलाफ जीप सदस्य मीना कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम राय नेतृत्व में सड़क जाम कर दोषी चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग करने लगे. प्रशासन की पहल के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया.
सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-सहार मुख्य मार्ग पर अनुआ के समीप ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में मौत के खिलाफ जीप सदस्य मीना कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम राय नेतृत्व में सड़क जाम कर दोषी चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग करने लगे. प्रशासन की पहल के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया. मिली जानकारी के अनुसार अनुआ निवासी हरिचरण सिंह के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और बदन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सिकंदर सिंह शुक्रवार के रात लगभग 10 बजे अजीमाबाद के कमरिया रिश्तेदार के यहां से मोटरसाइकिल से आ रहे थे, जहां पेऊर के समीप विपरीत दिशा से आ रही मैजिक गाड़ी की चपेट में आने के कारण दोनों युवक जख्मी हो गये. कुछ ही देर बात घटनास्थल पर ही राहुल कुमार की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया, वहीं सिकंदर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहार लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर आरा भेजा गया.
चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग
घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शनिवार को दोषी चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर आरा-सहार मुख्य मार्ग को अनुआ में जीप सदस्य मीना कुमारी के नेतृत्व में जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस को सड़क जाम समाप्त करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया गया. वहीं घटना के बाद गांव में चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. वहीं पत्नी सुमन देवी, पांच वर्षीय पुत्र दीपू कुमार, पुत्री रिया कुमारी के साथ साथ परिवार के हर सदस्य की रो- रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है