19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमात्मा की प्राप्ति के लिए इच्छाओं का दमन जरूरी : जीयर स्वामी

शाहपुर के धमवल गांव में चल रहा कार्यक्रम

आरा.

शाहपुर क्षेत्र के धमौल गांव में प्रवचन करते हुए जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि मनुष्य चाहता है कि हमारी सभी इच्छाएं पूर्ण हों, लेकिन आश्चर्य यही है कि संसार के किसी भी प्राणी की सभी इच्छाएं कभी पूरी नहीं हुई हैं. क्योंकि इच्छाओं का दमन नहीं हो पा पाता है. एक इच्छा की पूर्ति होने के बाद स्वतः दूसरी इच्छा खड़ी हो जाती है और यही दुख का कारण है. इसलिए इच्छाओं की पूर्ति से ज्यादा इच्छाओं का दमन जरूरी है. जब तक इच्छाओं का दमन नहीं होगा, तब तक हम परमात्मा की ओर अग्रसर नहीं हो सकते. जितना संसारिक चीजों में माया मोह बढ़ता जायेगा, उतना ही हम परमात्मा से दूर होते चलते जायेंगे. अतः जीवन में परमात्म प्राप्ति की इच्छा करने वाले लोगों को पहले अपने इच्छाओं का दमन करना चाहिए और इंद्रियों को बस में रखना चाहिए. क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण नहीं हो सकती. आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है, लेकिन इच्छाओं को पूरा कभी नहीं किया जा सकता है. अगर अपने अंदर कुछ विशेषता दिख रही है, तो समझिये यह शरणागति में बाधक है. ईश्वर प्राप्ति में बाधक है. वेदों का सार उपनिषद है उपनिषदों का सार गीता है और गीता का सार भगवान की शरणागति है. जब तक अपने बल का अभिमान रहता है, तब तक शरणागति नहीं हो पाती है. शरणागति बहुत सुगम है पर अभिमानी व्यक्ति के लिए बहुत कठिन है. मैं कुछ कर सकता हूं ” यह अभिमान जब तक रहेगा तब तक शरणागति होना कठिन है. ईश्वर की शरणागति होने पर मनुष्य सदा के लिए निर्भय हो जाता है. भगवान की शरणागति स्वीकार कर लेने पर भक्तों को किसी प्रकार का भय नहीं रह जाता. ईश्वर का ध्यान लगाने पर बड़ा से वड़ा संकट टल जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें