आरा. उदवंतनगर क्षेत्र के जीरो माइल बाजार पर लगातार दो दिनों से अपराधियों द्वारा फायरिंग के खिलाफ व्यवसायिक संघ के द्वारा जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया. विदित हो कि अपराधियों द्वारा लगातार शहर में व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा रही है. रंगदारी नहीं देने के कारण सोमवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग के दौरान नमस्ते मार्ट के मालिक और सड़क के दूसरे किनारे स्थित अल्युमिनियम दुकान के स्टाफ को गोली लग गयी. दोनों को इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया और आज भी वे मौत से जूझ रहें हैं. मंगलवार को सैकड़ों व्यवसायियों द्वारा बस स्टैंड के समीप में जिला प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया. आरा नगर व्यवसायी संघ ने कहा कि अगर जिला प्रशासन के द्वारा अपराधियों को जल्द- से- जल्द पकड़ कर सजा नहीं दिलवायी जाती है, तो आनेवाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा. बिहार सरकार कहती है कि राज्य में सुशासन की सरकार है, परंतु प्रत्येक दिन बिहार के किसी न किसी भाग में अपराध को अंजाम दिया जा रहा है और बिहार की जनता दहशत में है. यह महाजंगल राज चल रहा है. इस पुतला दहन कार्यक्रम में व्यवसायी संघ आरा नगर सचिव बबलू गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, राजू प्रसाद, राजेंद्र यादव, बालमुकुंद चौधरी, धनंजय सिंह, अनिल वर्मा, हरिशंकर जी, छात्र संगठन आइसा भोजपुर जिला सहसचिव रौशन कुशवाहा, रणधीर राणा, महेंद्र प्रसाद, राकेश सिंह, दीपक कुमार, मोहम्मद सहजाद, संत जी, भीम पासवान, कलावती गुप्ता, सुनील कुमार, रितेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों शामिल थे.
दुकानों पर फायरिंग मामले में तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
उदवंतनगर. थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप हुए गोली कांड में अज्ञात लोगों के विरुद्ध पीड़ित दुकानदारों के बयान पर उदवंंतनगर पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं. लिखित बयान में हर्ष इलेक्ट्रॉनिक व नमस्ते मेगा मार्ट के मालिक सियाराम सिंह ने आरोप लगाया है कि सोमवार की शाम को दो नकाबपोश मेरे नमस्ते मेगा मार्ट में घुस आये और आते ही मैनेजर की जानकारी मांगी. उनमें एक अचानक पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगा, जिसमें कूलर व शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि दूसरा युवक मेरे हर्ष इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुस आया व फायरिंग करने लगा. फायरिंग के दौरान मेरे यूरिन ब्लाडर में गोली लगी. उसके बाद दोनों युवकों ने जय गुरुदेव एल्युमिनियम दुकान में फायरिंग की, जिसमें दुकान में बैठा स्टाफ पप्पू कुमार के हाथ में गोली लगकर छाती से छूते हुए निकल गयी. उसके बाद अपराधी काले रंग की बाइक से तेतरिया की ओर भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गोली कांड में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. वैसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. धर पकड़ जारी है. जल्द ही अपराधी सलाखों के भीतर होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है