अवैध बालू खनन में जब्त वाहनों को जिला प्रशासन ने किया नीलाम

वाहनों की नीलामी से सरकार को मिले 307.54 लाख रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:11 PM

आरा.

भोजपुर जिला अंतर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण एवं ओवरलोड बालू के परिवहन में जब्त वाहनों एवं उपकरणों की शुक्रवार को नीलामी की गयी, जिससे सरकार को 307.54 लाख रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई. जिलाधिकारी द्वारा करायी गयी नीलामी में 20 ट्रक, 16 पोकलेन, एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर एवं एक मोटरसाइकिल सहित कुल 39 वाहन व उपकरण थे. शून्य एवं एकल निविदा को छोड़कर कुल 30 वाहनों के लिए 347 निविदाताओं ने भाग लेते हुए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के समक्ष कुल 307.54 लाख रुपये राजस्व खनन मद में प्राप्त हुई. इसे लेकर समाहरणालय परिसर में सुुबह से ही चहल-पहल रही. निविदा डालनेवालों की भीड़ लगी रही. हर कोई अपने मनपसंद वाहनों व उपकरणों की निविदा डालने को लेकर बेताब दिखे. जिला प्रशासन द्वारा बालू के अवैध परिवहन, भंडारण एवं ओवरलोडिंग में जब्त शेष अधिग्रहित वाहनों की नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. जिसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी. विदित हो कि भोजपुर जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 19 सितंबर, 2024 तक अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कुल 791 छापेमारी करते हुए 127 प्राथमिकी, 37 गिरफ्तारी, 690 वाहनों को जब्त करते हुए 1309.90 लाख रुपये की वसूली की गयी है.बता दें कि बालू बंदी के दौरान जिले में चोरी-छीपे बालू का खनन और ढुलाई धड़ल्ले से जारी थी. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस की सख्ती के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर सहित बालू के अवैध खनन में कई पोकलेन और जेसीबी को जब्त किया गया था. प्रशासन से उन्हीं जब्त वाहनों को शुक्रवार को जिला समाहरणालय में नीलाम किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version