बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया बाजार में रविवार की सुबह मिठाई दुकानदार समेत अन्य को पीटने, रोड़ेबाजी करने व दुकान में रखे रुपये को लूट लिये जाने के मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये आरोपित का नाम शिवम यादव है, जो बेलनवनिया निवासी सुर्खी यादव का पुत्र है. पुलिस अन्य आरोपितों की धर पकड़ में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद दहशत से दुकान नहीं खोल रहे दुकानदारों को लेकर जिला पार्षद गंगाधर पांडेय ने चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें साहस दिया और स्वयं अपनी उपस्थिति में उनकी दुकानों को खुलवाया तथा मौके से जगदीशपुर एसडीपीओ से बात कर घटना के दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. मालूम हो कि मिठाई खरीदने के बाद हुए विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने मिठाई दुकानदार समेत उनके परिवार के कई लोगों को पीटकर जख्मी कर दिया था तथा दुकान के सामान को तितर बितर कर दिया था. मामले को लेकर बेलवनिया बाजार पर काफी बवाल मचा था. वहीं, मामले को लेकर सोनू कुमार गुप्ता के बयान पर 9 नामजद व लगभग 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है