दो घरों से लाखों रुपये मूल्य के गहनों समेत नकदी की हुई चोरी

बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:03 PM

बिहिया.

बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव स्थित दो घरों से शनिवार की रात में चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहनों की चोरी कर ली. घरवालों को मामले की जानकारी बाद में लगी, तब जाकर उनकी सूचना पर रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. चोरों ने गांव के ही चार अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया, पर उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. जानकारी के अनुसार दोघरा गांव निवासी राजू ओझा और मोहन ओझा के घर में शनिवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान रात में छत के रास्ते चोर उनके घर में घुस गये और जिस कमरे में लोग सो रहे थे, उसकी कुंडी बाहर से लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि राजू ओझा के यहां नवंबर माह में शादी होनी थी, जिसको लेकर लाखों रुपये के गहने बनवाकर रखे गये थे. चोरों ने गहनों के अलावा डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी चोरी कर ली है. वहीं, मोहन ओझा के घर भी लाखों रुपये के गहने की चोरी की गयी है. बताया जाता है कि चोरी के तरीके से ऐसा लग रहा है जैसे चोरों को पूरी तरह से पता था कि कहां गहने और रुपये रखे गये हैं और उन्होंने उन्हीं कमरों को खंगालकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर गृहस्वामी नंदलाल ओझा व टिंकू ओझा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं चोरों का सुराग लगाने को लेकर जगदीपुर डीएसपी राजीव चन्द्र सिंह के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने रविवार को घटनास्थल का मुआयना किया मामले की जांच पड़ताल की. वहीं घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग सदमे की हालत में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version