आरा
. आइसा और आरवाइए ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन के समर्थन में जिले में जगह-जगह पर सड़क और आरा में रेल चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. सोमवार की सुबह आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर सुबह 9:45 बजे 03376 बक्सर- पटना पैसेंजर सवारी गाड़ी के रुकते ही आइसा के छात्र नेता अगिआंव विधायक शिव प्रकश रंजन के नेतृत्व में ट्रेन के सामने आ गये तथा अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे, लेकिन 10 बजे के आसपास उनके द्वारा धरना का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त कर दिया गया. इस दौरान आरा रेलवे जंक्शन के ट्रैक पर ही सभा की. इसके बाद छात्रों का समूह बस स्टैंड गया, जहां सभा को संबोधित करते हुए अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि बीपीएससी की 70वीं पीटी के पेपर लीक पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर हुआ है और परीक्षा रद्द करनी चाहिए. अभ्यर्थी ठंड में धरने पर बैठे, परंतु सरकार न सिर्फ जिद में बहरी बनी है, बल्कि उल्टे न्याय की मांग कर रहे नौजवानों पर लाठीचार्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा की तिथि घोषित करे, नहीं तो सरकार की प्रगति यात्रा का पूरे बिहार में विरोध किया जायेगा. सभा को संबोधित करते हुए आइसा के जिला सचिव विकास कुमार ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार बिहार में सुशासन के बड़े-बड़े दावे करती है, पर एक परीक्षा सुचारु रूप से करा पाने में सफल नहीं है. लोकतांत्रिक मांगे उठाने पर जेल, फर्जी मुकदमे और बर्बर पुलिसिया दमन नियम बनते जा रहा है. याद करें कि इसी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्र–छात्राओं पर भी लाठीचार्ज किया गया था. बिहार इस वक्त शिक्षा और परीक्षा माफियाओं के गिरफ़्त में है. इनकी प्रमुख मांगों में बीपीएससी की 70वीं पीटी रद्द करने, परीक्षा की नयी तारीखों घोषित करने, पेपर लीक परीक्षा माफिया तंत्र को खत्म करने, आंदोलनकारी छात्रों को जेल से रिहा करने, फर्जी मुकदमे वापस लेने, सोनू कुमार के परिजनों को पांच करोड़ का मुआवजा दो शामिल है. वहीं चक्का जाम में आरवाइए के जिलाध्यक्ष निरंजन केशरी, आइसा के जिलाध्यक्ष सुशील यादव , आइसा नेता- रौशन कुशवाहा, जयशंकर प्रसाद, साहिल एरोरा , चंदन दास, संजय साजन, अखिलेश गुप्ता, राजू राम, अपू यादव, कमलेश कुमार, अर्जुन कुमार, सुधीर कुमार, सागर पासवान, सुमित , राहुल वहीं समर्थन में भाकपा माले के नेता क्यामुद्दीन अंसारी , अमित कुमार बंटी, अभय सिंह, अभय कुशवाहा, सहित सैकड़ों छात्र युवा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है