सासाराम-पटना पैसेंजर ट्रेन का कुल्हड़िया स्टेशन पर इंजन हुआ फेल, यात्री परेशान
ढाई घंटे तक कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
आरा.
पटना को जाने वाली सासाराम पैसेंजर का गुरुवार की शाम कुल्हाड़ियां स्टेशन पर अचानक इंजन फेल हो गया. इसके कारण करीब ढाई घंटे तक कुल्हड़िया स्टेशन पर सासाराम पैसेंजर खड़ी रही, जिससे यात्री परेशान रहे. इसके साथ ही पटना की तरफ जानेवाली कई ट्रेनों पर असर पड़ा. बता दें कि बक्सर- पटना सवारी गाड़ी आउटर पर खड़ी रही. जिसे बाद में मेल लाइन पर लाकर चलाया गया. जानकारी के अनुसार निर्धारित समय से सासाराम से आकर आरा जंक्शन से खुली और जमीरा हाॅल्ट होते हुए कुल्हड़िया स्टेशन पर करीब चार बजे के बाद अचानक इंजन फेल हो गया. इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड द्वारा स्टेशन को दी गयी, जिसके बाद स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल सेंटर को दी गयी. इसकी सूचना पर आनन-फानन में दूसरा इंजन मंगवाया गया. तब जाकर करीब 07:11 बजे पैसेंजर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है