आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड स्थित अप लाइन पर शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से चर्च के एक पादरी की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के घटाआं गांव निवासी मटर राम के 49 वर्षीय पुत्र अरविंद राम है. वह 15 वर्षों से बिलीवर चर्च ऑफ इंडिया में पादरी के पद पर कार्यरत थे एवं वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर वार्ड नंबर 15 में रहते थे. इधर मृतक के साथी होली चर्च के पादरी अनिल जीउत ने बताया कि वह शनिवार को आरा स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर कहीं यात्रा करने जा रहे तो उसी बीच यह घटना घट गयी. शनिवार की दोपहर करीब एक बजे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना पाकर सभी लोग आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी रानी देवी व तीन पुत्री वर्षा, ऋतु, टेसू एवं एक पुत्र विक्की कुमार है. घटना के बाद मृतक पादरी के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी रानी देवी व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत : गड़हनी.
अगिआंव रोड में धमनियां आइटीआइ के पास शुक्रवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी एक युवक का इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक भोला कुमार रत्नाढ़ के निवासी है. वहीं रोहतास जिला के कछवा थाने के सरैया गांव निवासी श्रीभगवान सिंह के पुत्र जयराम कुमार का घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. मृतक जयराम कुमार रत्नाढ़ में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था. तीनों शाम में गड़हनी से अपने गांव रत्नाढ़ जा रहा था कि गड़हनी-अगिआंव रोड में धमनियां आइआइटी के पास दुर्घटना हो गयी थी. तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि अज्ञात गाड़ी ने जोड़दार टक्कर मार दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है