19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना मेट्रो का आरा तक हो सकता है विस्तार, डिप्टी सीएम से मेयर ने की मांग

Bihar News: पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पहले फेज का उद्घाटन 2025 में किया जाना है. इसके साथ ही पटना मेट्रो को बिहटा तक विस्तारित करने की योजना है. अब आरा की मेयर ने डिप्टी सीएम को पत्र लिख कर इसका विस्तार आरा तक करने की मांग की है.

Bihar News: पटना-बिहटा मेट्रो ट्रेन चलाने की महत्वाकांक्षी परियोजना का विस्तार आरा तक किए जाने की संभावना है. इस संबंध में आरा शहर की मेयर इंदु देवी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को पत्र देकर विस्तार की मांग की है. इसके अलावा 12 अन्य योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन भी उपमुख्यमंत्री को दी गई है.

12 योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए सौंपा प्रतिवेदन

महापौर इंदु देवी ने नगर निगम अंतर्गत अतिआवश्यक योजनाओं का कार्यान्वयन से संबंधित जो प्रतिवेदन दिया है. उनमें प्रमुख रूप से पटना-बिहटा मेट्रो ट्रेन का आरा तक विस्तारीकरण की मांग है. इसके अलावे शहर की 12 अन्य अति आवश्यक योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित प्रतिवेदन सूबे के डिप्टी सीएम को सौंपा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: जमालपुर-भागलपुर के बीच ट्रेन सेवा बहाल, 64 घंटे से परिचालन पूरी तरह था बंद

इन योजनाओं के कार्यान्वयन की मांग

  1. शहर के अहिरपुरवा मोड़ से बलुवहिया होते हुए मोती टोला मोड तक पीसीसी पथ निर्माण,
  2. सब्जी मंडी रोड (बक्शु बाबा) से सिडिंकेट होते हुए शीशमहल चौक तक पथ निर्माण,
  3. गोपाली चौक (घंटा घर) से धर्मन चौक होते हुए टाउन थाना तक एवं टाउन थाना से जैन स्कूल होते हुए सुभाष बंद बोस की मूर्ति तक पीसीसी पथ निर्माण,
  4. कलक्ट्रीएट घाट की मरम्मत उड़ाही, सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, फव्वारा एवं नौकायान,
  5. वार्ड संख्या-43 में मिथलेश कुमार के घर से अनाइठ पुल होते हुए वार्ड संख्या-44 स्थित वृद्धजन आश्रय स्थल तक पथ निर्माण कार्य,
  6. पीर बाबा (लाल पैथोलैब) से लेकर डीएम कोठी होते हुए कृषि भवन होते हुए त्रिभुवानी कोठी (रेलवे स्टेशन) रोड तक ब्लैक टॉप कार्य,
  7. जज कोठी मोड से केजी रोड होते राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय तक ब्लैक टॉप कार्य,
  8. कृषि भवन से लेकर आरा सदर ब्लॉक कार्यालय होते हुए तीन मुहान (बजाज शो रूम) तक ब्लैक टॉप कार्य.
  9. शिवगंज शीतल टोला मोड़ से सरदार पटेल मुख्य बस पड़ाव तक पीसीसी रोड निर्माण.
  10. नवादा थाना के पीछे स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य.
  11. टाउन थाना के पीछे आम्रपाली मार्केट स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य.
  12. पावरगंज स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य, अनाइठ स्थित बड़की मुसहर टोली के पास पोखर तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य एवं टाउन थाना से लेकर नाला मोड़ तक पथ का निर्माण है.

इस वीडियो को भी देखें: अशोक चौधरी के बयान पर बिहार में मचा बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें