सबसे पहले अगिआंव व सबसे अंत में आरा विधानसभा के मतों की गिनती होगी समाप्त

मतों की गिनती के लिए कुल 98 मतगणना टेबुल लगाये गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:07 PM

आरा. आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतों की गिनती के लिए कुल 98 मतगणना टेबुल लगाये गये हैं. इस प्रकार से आरा लोकसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 22 से 23 राउंड तक चलेगा, जिसमें सबसे पहले मतगणना का कार्य अगिआंव विधानसभा के संपन्न होंगे. वहीं, सबसे अंत में आरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती का कार्य पूरा किया जायेगा. गौरतलब है कि संदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतों के गिनती का कार्य 22 वे राउंड में जाकर समाप्त होगा. वहीं, बड़हरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतों की गिनती का कार्य 23वें राउंड तक चलेगा. जबकि आरा विधानसभा क्षेत्र में 25वें राउंड में समाप्त होगी. इसी तरह अगिआंव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 वें राउंड में जाकर समाप्त होगा. तरारी विधानसभा क्षेत्र में 24 वे राउंड तक चलेगा. जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के मतगणना का कार्य 24वें राउंड में जाकर समाप्त होगा. जबकि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों के गिनती का कार्य 23 वे राउंड में जाकर समाप्त होगी. आरा लोकसभा चुनाव मैदान ये हैं 14 प्रत्याशी : जिन प्रत्याशियों का इबीएम में भाग्य कैद हो गया. उनमें एनडीए के राज कुमार सिंह, इंडिया के सुदामा प्रसाद, लाल बादशाह सिंह, कृष्ण पासवान, धर्मात्मा शर्मा, मनमोहन सिंह, रामाश्रय सिंह, रामजी सिंह, सुमित्रा देवी, अशोक तिवारी, नवीनीत कुमार, रणधीर लाल, वीरेंद्र कुमार सिंह तथा शिवदास सिंह शामिल हैं. वहीं, अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में नौ प्रत्याशियों का इवीएम में भाग्य हुआ कैद .195 अगिआंव विधानसभा उप चुनाव में नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद हो गया. एनडीए प्रत्याशी प्रभुनाथ प्रसाद, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी शिवप्रकाश रंजन, उपेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, भिखारी राम, विजय मेहरा, सरस्वती देवी, सोनू कुमार सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version