गड़हनी
. नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को बारिश हुई. इससे प्रखंड मुख्यालय सहित कई इलकों में भारी जलजमाव हो गया, जिससे नगर पंचायत के विकास की पोल खुल गयी. गोला मुख्य बाजार से शिवमंदिर, उत्तरपट्टी जानेवाले मार्ग पर नाली का पानी और कीचड़ से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत के गठन के बाद विकास को लेकर कई लाख रुपये आवंटित हुए, लेकिन गड़हनी आज भी उसी बदहाली के कगार पर है. जिसका नजारा आज के समय में गड़हनी में झमाझम बारिश से देखने को मिला. प्रमुख मार्ग गोला बाजार से शिवमंदिर ,उत्तरपट्टी पहुंचने का मुख्य मार्ग पर भारी कीचड़ भरा हुआ है. वहीं गड़हनी में आनेवाले दूर-दराज से श्रद्धालु भी गंदे पानी में होकर ही मंदिर में पूजा के लिए पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार गड़हनी में पूर्व से ही पैसे की बंदरबांट हो रही है. प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी दर्जनों योजनाएं सिर्फ अधिकारियों की फाइलों में ही नजर आती हैं. स्टेडियम से सटे आदर्श नगर, शांतिनगर, बिचली पट्टी बस्ती के लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. स्टेडियम से सटे लोग पानी हेलकर अपनी साग-सब्जी की जुगाड़ करते हैं. वहीं, नया बाजार स्टेट बैंक के समीप आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर जलजमाव से गांव से चलकर बाजार आये सैकड़ों लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. पहले जलजमाव का मुख्य कारण सड़क के किनारे पर नाला का न होना था. आमजन का कहना है कि सड़क के किनारे एक साइड स्टेट बैंक से लेकर सब्जी बाजार के गेट तक नाला का अधूरा निर्माण भी कर दिया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. दोनों साइड में नाला का निर्माण हो जाता तो सड़क पर पानी का जलजमाव नहीं होता. आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर भारी जलजमाव : बता दें कि स्टेट बैंक के समीप आरा-सासाराम मुख्य सड़क पर हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है. नया सड़क के निर्माण के बाद से यह समस्या निरंतर उत्पन्न है. सड़क पर पानी लगने की शिकायत जिला लोक शिकायत तक की गयी, लेकिन किसी के कान में जू तक नहीं रेंगा, लेकिन अभी तक शिकायत का निवारण नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. डॉ पीएन सिंह का कहना है कि अगर तत्काल सड़क पर पानी जलजमाव को ले ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो सड़क बर्बाद हो जायेगी और गड़हनी से सटे गांव के लोगों को बाजार करने में काफी फजीहत झेलना पड़ सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है