Loading election data...

शहर से अतिक्रमण हटाने में प्रशासन और नगर निगम दिख रहा बेबस

अतिक्रमणकारियों के कारण सड़कों पर लग रहा जाम, शहर की बिगड़ रही सूरत

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:26 PM

आरा. नगर के अतिक्रमणकारी जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन पर उनका आदेश नहीं मानकर भारी पड़ते दिख रहे हैं. प्रशासन के बार-बार नोटिस देने व निर्देश देने के बाद भी इनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. वहीं, अतिक्रमणकारियों के कारण सड़कों की हालत दयनीय हो गयी है. शहर की सड़कों की चौड़ाई घट गयी है, जिससे लोगों को हर दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

विगत नौ माह से दिया जा रहा नोटिस, फिर भी असर नहीं :

नगर निगम प्रशासन द्वारा दो से तीन बार रमना मैदान के चारों तरफ कचहरी के पीछे नगर निगम के पास सड़क किनारे अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस दे चुका है, लेकिन अतिक्रमणकारी अपनी जगहों पर डटे हुए हैं. प्रशासन पिछले नौ माह से इन्हें नोटिस देकर जगह को खाली करने को कहा है, लेकिन यह समय मांग कर इसे टाल दे रहे हैं. चंदवा में बनाया गया है फ्लैट : नगर के चंदवा मुहल्ले के पास सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहनेवाले लोगों के लिए चार-चार भवन बनाये गये हैं. इतना ही नहीं सपना सिनेमा के पास, नगर निगम के पास एवं जवाहर टोला के पास कॉलोनियां बनायी गयी हैं. सभी भवन चार मंजिला हैं, लेकिन वे वहां न रहकर सड़क पर बसेरा बनाये हुए हैं. वहीं कुछ लोगों की मानें तो ये लोग अपने फ्लैट को भाड़े पर दे दिये हैं और खुद सड़क पर जमे हुए हैं.

प्रशासन ने दर्ज करायी है प्राथमिकी :

नागरी प्रचारिणी के पास अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे प्रशासन का विरोध करनेवाले अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके बावजूद अतिक्रमणकारी टस-से-मस नहीं हो रहे हैं. प्रशासन एवं नगर निगम को लगातार चुनौती दे रहे हैं. सड़क किनारे फुटपाथी दुकानों से लग रहा जाम : वहीं शहर में सड़कों के किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाने से भी हर दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. शहर की कई प्रमुख सड़कें इन फुटपाथी दुकानदारों के कारण करार रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version