असनी इंद्रपुरा रोड पर जलजमाव से आवागमन बाधित, लोग परेशान
जैतपुर गांव के समीप जल जमाव से परेशान लोग
उदवंतनगर.
प्रखंड क्षेत्र के जैतपुर गांव के समीप असनी इंद्रपुरा रोड पर जैतपुर गांव के समीप जलजमाव होने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है. ग्रामीणों द्वारा जल निकासी की तत्काल व्यवस्था करने की अंचलाधिकारी से गुहार लगायी है, लेकिन नक्कार खाने में तूती की आवाज वाली कहावत चरितार्थ होती दिखती है. आने-जानेवालों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है. इसको लेकर जैतपुर गांव निवासी रेखा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी से लिखित शिकायत की थी. लिखित आवेदन में सड़क पर जलजमाव होने से हो रही परेशानियों का उल्लेख किया है. सड़क पर जलजमाव होने से महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के आने-जाने में विशेष कठिनाई होती है. आये दिन लोग सड़क पर बह रहे नाली के पानी में गिर जाते है. बाइक तथा छोटे वाहन आये दिन पलट जाते है. सड़क के किनारे की जमीन अतिक्रमित है, जिससे जल निकासी नहीं हो पाती है. आवेदनकर्ता ने सरकारी जमीन की पैमाइश कराकर जल निकासी करने की अपील की थी. बताते चलें कि गत जून माह में उपप्रमुख चिंता देवी ने भी जल निकासी की समस्या को लेकर अंचलाधिकारी से लिखित शिकायत किया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंचलाधिकारी ने जल्द ही सरकारी जमीन की पैमाइश कराकर जल निकासी की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है