जिले में 174 खेल मैदानों का निर्माण कार्य शुरू

14 प्रखंडों की 155 ग्राम पंचायतों में 15 करोड़ 98 लाख 85 हजार की लागत से होगा निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:41 PM

आरा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के तहत 533 प्रखंडों की 5671 ग्राम पंचायतों में 6659 खेल मैदानों के निर्माण कार्य की शुरुआत की. इसी क्रम में भोजपुर जिले के 14 प्रखंडों की 155 ग्राम पंचायतों में 15 करोड़ 98 लाख 85 हजार की लागत से 174 खेल मैदानों के निर्माण कार्य की शुरुआत की गयी. वहीं, इसकी विधिवत शुरुआत जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में निदेशक, डीआरडीए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कार्यपालक अभियंता, मनरेगा और सहायक अभियंता भी उपस्थित थे. इन खेल मैदानों में 14 प्रखंडों के 174 स्थलों में भूमि की श्रेणी के अनुसार 79 स्थलों पर चार एकड़ तक, 46 स्थलों पर 1-1.5 एकड़ और 49 स्थलों पर एक एकड़ से कम भूमि पर खेल मैदान बनाये जायेंगे. इन मैदानों में चार प्रमुख खेलों को शामिल किया गया है. उनमें रनिंग ट्रैक, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल है. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस परियोजना से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं, पुलिस भर्ती आदि की तैयारी कर रहे युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण में मदद मिलेगी. साथ ही खेल मैदानों में दौड़ने के लिए ट्रैक के साथ वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट भी बनाए जायेंगे. उप विकास आयुक्त ने बताया कि मनरेगा के तहत बनाये जा रहे इन खेल मैदानों में आम लोगों के टहलने के लिए ट्रैक, खिलाड़ियों के लिए दौड़ने की सुविधा, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल कोर्ट और फुटबॉल के लिए गोल पोस्ट भी बनाए जायेंगे. इसके अलावा ऊंची कूद, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी और अन्य खेलों के लिए भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इस पूरे कार्य को 90 दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, सहार प्रखंड क्षेत्र के एकवारी प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप खेल मैदान के शिलान्यास प्रखंड प्रमुख प्रियरंजन कुमार, मुखिया कुंती देवी, मनरेगा पीओ मनीष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि नथुना सिंह,उप मुखिया अनूप कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया. बता दें कि मनरेगा विभाग के द्वारा एकवारी में लगभग साढ़े नौ लाख की लागत से खेल मैदान के निर्माण कराया जायेगा, जिसका शिलान्यास गुरुवार को किया गया. इस मौके पर पीओ मनीष कुमार ने बताया कि खेल मैदान के साथ-साथ यहां पर बैठने और युवाओं के लिए भी व्यवस्था की जायेगी. वहीं, मुखिया कुंती देवी ने कहा कि एकवारी पंचायत के हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि क्षेत्र के ग्रामीणों को हर तरह की व्यवस्था मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version